रीवा एवं मऊगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण समाचार और अपडेट्स | गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023: दिव्यांग तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाता डाकमत पत्र से कर सकेंगे मतदान
रीवा 14 अक्टूबर 2023. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में डाकमत पत्र से घर से ही मतदान की सुविधा दी गयी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पृथक से सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किये गये हैं। इनका एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी रिटर्निंग आफीसर, मतदान केन्द्रवार, दिव्यांग तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदान की सूची तैयार कर लें। बीएलओ के माध्यम से 20 अक्टूबर तक इन सभी के फार्म-12 डी में आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरवाये। समुचित रूप से फार्म भरने के बाद ही डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। जो दिव्यांग 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिखायेगा उससे ही फार्म भरवाना है। यदि कोई दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाता आवेदन भरने से इंकार करता है तो फार्म में ही इसका उल्लेख करा दें। जिसे डाकमत पत्र जारी हो जायेगा। उसे मतदान केन्द्र में मतदान की सुविधा नहीं मिलेगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी रिटर्निंग आफीसर दिव्यांगों तथा वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान के लिए पृथक से मतदान दल गठित कर उनका रूटचार्ट निर्धारित कर दें। इस दल में पीठासीन अधिकारी , विशेष प्रेक्षक, सुरक्षा कर्मी तथा अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। बीएलओ के सहयोग से मतदान कराया जायेगा। मतदान कराने के लिए मतदाता को गोपनीय कक्ष भी दिया जायेगा। मतदान के समय राजनैतिक दलों के बीएलए उपस्थित रह सकते हैं लेकिन किसी भी स्थिति में मतदान की गोपनीयता भंग न होने दें। फार्म-12 डी में भरे हुए आवेदन प्राप्त होने के बाद रिटर्निंग आफीसर मतदान का कार्यक्रम निर्धारित कर 10 नवम्बर तक मतदान सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में 35 हजार 52 वरिष्ठ मतदाता तथा 7 हजार 662 दिव्यांग मतदाता हैं। इनकी संख्या प्रत्येक गांव में 10 के आसपास होगी। इसी के अनुसार मतदान दलों का गठन करें।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सेक्टर आफीसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर आफीसर मतदान प्रक्रिया कि सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। मतदान के दौरान किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सबसे पहले सेक्टर आफीसर को ही सुलझाना पड़ता है। सभी सेक्टर आफीसर मतदान की पूरी प्रक्रिया का ठीक तरह से प्रशिक्षण लेने के बाद ईव्हीएम के संचालन तथा ईव्हीएम संचालन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने का पूरा प्रशिक्षण लें। ईव्हीएम मशीन को माकपोल से पहले बदलने तथा वास्तविक मतदान में कठिनाई आने पर बदलने के स्पष्ट निर्देश आयोग द्वारा दिये गये हैं। इनका भलीभांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डाकमत पत्र, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी तथा प्राचार्य डाइट सुदामा गुप्ता ने डाकमत पत्र से मतदान की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने बैठक में बताया कि सभी एआरओ फार्म 12 डी आज प्राप्त कर लें बीएलओ के माध्यम से उसका वितरण करायें। मतदान केन्द्र में निर्धारित दिव्यांगों तथा वरिष्ठ मतदाता की संख्या के अनुसार ही बीएलओ को फार्म प्रदान करें। बैठक में सभी रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा सेक्टर आफीसर उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: सभी उड्नदस्ता जांच दल प्रतिदिन कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
रीवा 14 अक्टूबर 2023. कलेक्ट्रेट सभागार में उड़नदस्ता जांच दल तथा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि उड़नदस्ता दल का मुख्य कार्य वाहनों और व्यक्तियों की जांच करके चुनाव कार्य में धन सामग्री आदि के अवैध उपयोग को रोकना है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन, बल, शराब, अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य सामग्रियों का उपयोग किया जा सकता है। सभी तरह के संदिग्ध लेनदेन पर कड़ी नजर रखें। यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रूपये से अधिक की राशि नकद लेकर जा रहा तो उससे पूंछतांछ आवश्यक करें वैध कारण होने पर ही राशि ले जाने दें।
अवैध राशि का संदेह होने पर तत्काल जप्ती की कार्यवाही करके पंचनामा बनाये। जप्ती की कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी आवश्यक करायें। जप्त राशि का विवरण तथा प्रतिवेदन एप के माध्यम से अपलोड करें। जप्त राशि अथवा वस्तु की पावती आवश्यक दें। व्यक्ति जिला स्तर पर गठित समिति से अपील करके जप्त की गयी राशि अथवा वस्तु मुक्त करा सकता है। सभी एफएसटी जांच की कार्यवाही प्रतिदिन करना सुनिश्चित करे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि उड़नदस्ता जांच दल में राजस्व, पुलिस तथा अन्य अधिकारी वीडियोग्राफर के साथ रहते हैं। वाहन, मकान तथा सूचना के आधार पर अन्य स्थानों से नकद राशि शराब तथा अन्य वस्तुओं की जप्ती करायें। यदि 10 लाख रूपये से अधिक की नकद राशि बरामद होती है तो आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दें। सभी उड़नदस्ता जांच दल प्रतिदिन कार्यवाही करके प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने कहा कि बैंकों की कैश बैंक के माध्यम से भी नकद राशि का अवैध रूप से परिवहन हो सकता है।सभी बैंकर्स ई एसएमएस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर नगद राशि की मात्रा वाहन नंबर, ड्राइवर का विवरण तथा लेनदेन करने वाली बैंक शाखा का विवरण दर्ज करायें। इससे एक क्यूआर कोड जनरेट होगा इसे गाड़ी में लगाया जायेगा। उड़नदस्ता दल क्यूआर कोड स्कैन करके वैध धन राशि परिवहन की जानकारी प्राप्त कर लेगा।
बैठक में निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा आरके प्रजापति ने एफएसटी दलों के कार्य तथा व्यय निगरानी की जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी अनुपम शर्मा, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंश आशीष दुबे, तथा एफएसटी एवं एसएसटी दलों के सदस्य उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: डाकमत पत्रों के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 साल से अधिक मतदाताओं को डाकमत पत्र से घर से ही मतदान की सुविधा दी गयी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किये गये हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरी, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत तथा विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में नायब तहसीलदार बैसाखूराम प्रजापति को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।
इसी तरह विधानसभा देवतालाब प्रभारी तहसीलदार दीपक तिवारी, मनगवां में नायब तहसीलदार मनोज सिंह, रीवा में नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन आयोग के निर्देंशों के अनुसार डाकमत पत्र से मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिये हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 16 अक्टूबर को
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 की जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल करेगी।
बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफीसर एवं बीएलओ की बैठक आज
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में रीवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफीसर एवं बीएलओ की बैठक आज 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित की गयी है।
रीवा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर ने संबंधितों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र अन्तर्गत 80 व 80 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मोबाइल सहित लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023: प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित
रीवा. मतदान दलों के सदस्यों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने राकेश आदिवासी माध्यमिक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसरूम विकासखण्ड त्योंथर को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में श्री आदिवासी का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रीवा रहेगा।
इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। श्री आदिवासी को द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में शामिल होने तथा मूल्यांकन सत्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे तथा इसका पालन न करने एवं बिना सूचना के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी है यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गयी है।
इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल बुदामा में पदस्थ उ.मा. शिक्षक बालकृष्ण मिश्रा को प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन 2023: माईक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न के उद्देश्य से माइक्रो आब्र्जवर की नियुक्त की गयी है। नियुक्त किये गये माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव की निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया।
माइक्रो आब्र्जवर को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक डॉ. एचजीआर त्रिपाठी ने कहा कि माइक्रो आब्र्जवर पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में निगरानी के लिए तैनात किया गया हैै। मतदान दल के सदस्य आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान सम्पन्न करा रहे हैं अथवा नही इसकी रिपोर्ट आब्र्जवर को करनी है।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर निगरानी करके रिपोर्ट केवल चुनाव प्रेक्षक को ही सौंपे। आपको मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नही करना है केवल पूरी प्रक्रिया की सावधानी से निगरानी करते हुए उसके अनुसार अपनी रिपोर्ट तैयार करना है।
रिपोर्ट की जानकारी तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी की जानकारी सामान्य होनी चाहिए। इसमें किसी तरह का अन्तर होने पर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट की जाएगी। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों एवं संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान नोडल अधिकारी अनिल दुबे, संकल्प परौहा सहित माइक्रो आब्र्जवर उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: बैंक अधिकारी एक लाख रूपयें से अधिक के लेन देन की जानकारी दें
रीवा 14 अक्टूबर 2023. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च कि निगरानी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सोनवणे ने कहां कि सभी बैंक अधिकारी राजनैतिक दलों के प्रमुख सदस्यों तथा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों अथवा उनके आश्रित परिवार के सदस्यों द्वारा एक लाख रूपयें से अधिक का लेन देन करने की जानकारी दें।
बैक अधिकारियों को यदि किसी खाते से लगातार अधिक मात्रा में रूपयों का संदेहास्पद लेन देन किया जा रहा है। तो उसकी भी जानकारी दे। बैंक के अधिकारी तथा शाखा प्रबंधक एक शाखा से दूसरी बैंक शाखा में नकद राशि ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें।
निर्धारित प्रपंत्र में यदि पूरी जानकारी दर्ज नही होगी तो जॉच नाके पर परेसानी हो सकती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 50 हजार रूपयें से अधिक की नकद राशि होने पर राशि के संबंध में वैध दस्तावेज होना आवश्यक है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने कहां कि सभी उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलो के सदस्यों को चुनाव खर्च का विवरण संधारित करने एवं नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयें है। जिला स्तरीय व्यय निगरानी दल द्वारा इसकी लगातार निगरानी की जा रही है।
बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि एटीएम में राशि उपलंब्ध कराने तथा बैंको के लिए काम करने वाली एजेन्सियों की वैन निर्धारित बैंक के अलावा किसी अन्य एजेन्सी अथवा बैंक को नकद राशि प्रदान न करे। नकद राशि का परिवहन करने वाली कंम्पनियों के तैनात कर्मचारी अपने साथ वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखे।
कैश बैंक के माध्यम से भी नगद राशि का अवैध रूप से परिवहन हो सकता है। सभी बैंकर्स ई एसएमएस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर नगद राशि की मात्रा वाहन नंबर, ड्राइवर का विवरण तथा लेनदेन करने वाली बैंक शाखा का विवरण दर्ज करायें। इससे एक क्यूआर कोड जनरेट होगा इसे गाड़ी में लगाया जायेगा। उड़नदस्ता दल क्यूआर कोड स्कैन करके वैध धन राशि परिवहन की जानकारी प्राप्त कर लेगा।
बैठक में निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा आरके प्रजापति ने एफएसटी दलों के कार्य तथा व्यय निगरानी की जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी अनुपम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंश आशीष दुबे, तथा एफएसटी एवं एसएसटी दलों के सदस्य उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन एवं जागरूकता शपथ लेकर मतदाता जागरूकता का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर एवं रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। मतदाता की शपथ दिलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
नगरीय निकायों में संचालित कचरा वाहनों में मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से भी लोगों को लोकतंत्र के महाअभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वन विभाग में वन समितियों के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर मतदान में भागीदारी का संकल्प लिया जा रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
विधानसभा निर्वाचन 2023: ईव्हीएम का विधानसभावार रेण्डमाइजेशन 16 अक्टूबर को
रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में विधानसभावार ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर द्वारा 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से एनआईसी में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से स्वयं या प्रतिनिधि को रेण्डमाइजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।