रीवा में धड़ल्ले से बिक रही ज़हरीली शराब! 10 लीटर यूरिया युक्त शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
रीवा में ज़हरीली शराब का गोरखधंधा जोरों पर है। पुलिस ने 10 लीटर यूरिया युक्त ज़हरीली शराब जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;
मध्य प्रदेश के रीवा में ज़हरीली और अवैध शराब का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने शनिवार को 10 लीटर यूरिया युक्त ज़हरीली शराब बरामद की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राज साकेत नाम का एक व्यक्ति यूरिया वाली ज़हरीली शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर राज साकेत को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 10 लीटर ज़हरीली शराब जब्त की।
आरोपी के खिलाफ पहले से हैं मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी राज साकेत पहले भी अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग पर उठे सवाल
इस मामले में आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अधिवक्ता बीके माला का कहना है कि आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।
अधिवक्ता ने जताई चिंता
अधिवक्ता बी.के. माला ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में ज़हरीली शराब बनाई जा रही है और आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है।