विधानसभा निर्वाचन 2023: माईक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न के उद्देश्य से माइक्रो आब्र्जवर की नियुक्त की गयी है। नियुक्त किये गये माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव की निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया।

माइक्रो आब्र्जवर को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक डॉ. एचजीआर त्रिपाठी ने कहा कि माइक्रो आब्र्जवर पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में निगरानी के लिए तैनात किया गया हैै। मतदान दल के सदस्य आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान सम्पन्न करा रहे हैं अथवा नही इसकी रिपोर्ट आब्र्जवर को करनी है।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर निगरानी करके रिपोर्ट केवल चुनाव प्रेक्षक को ही सौंपे। आपको मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नही करना है केवल पूरी प्रक्रिया की सावधानी से निगरानी करते हुए उसके अनुसार अपनी रिपोर्ट तैयार करना है।

रिपोर्ट की जानकारी तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी की जानकारी सामान्य होनी चाहिए। इसमें किसी तरह का अन्तर होने पर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट की जाएगी। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों एवं संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान नोडल अधिकारी अनिल दुबे, संकल्प परौहा सहित माइक्रो आब्र्जवर उपस्थित रहे।

Update: 2023-10-14 14:42 GMT

Linked news