विधानसभा निर्वाचन 2023: डाकमत पत्रों के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 साल से अधिक मतदाताओं को डाकमत पत्र से घर से ही मतदान की सुविधा दी गयी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किये गये हैं।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरी, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत तथा विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में नायब तहसीलदार बैसाखूराम प्रजापति को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

इसी तरह विधानसभा देवतालाब प्रभारी तहसीलदार दीपक तिवारी, मनगवां में नायब तहसीलदार मनोज सिंह, रीवा में नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन आयोग के निर्देंशों के अनुसार डाकमत पत्र से मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिये हैं।

Update: 2023-10-14 14:51 GMT

Linked news