एमपी के इंदौर से जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर और जबलपुर रूट पर दौड़ने की संभावना
प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से दौड़ सकती है। जनवरी माह से इसके प्रारंभ होने की संभावना जताई गई है। इंदौर-जबलपुर और इंदौर-जयपुर के लिए इस ट्रेन को चलाए जाने का प्रस्ताव है।
प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से दौड़ सकती है। जनवरी माह से इसके प्रारंभ होने की संभावना जताई गई है। इंदौर-जबलपुर और इंदौर-जयपुर के लिए इस ट्रेन को चलाए जाने का प्रस्ताव है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे तभी उनके द्वारा ट्रेन के प्रारंभ किए जाने की तारीख का ऐलान भी किया जा सकता है।
प्रस्तावित है यह रूट
रेलवे सूत्रों की मानें तो इंदौर और जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का रूट उज्जैन वाला रहेगा। यह एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3.10 बजे जयपुर के दुर्गापुरा से चलाई जाएगी। जो सवाई माधोपुर, नागदा, उज्जैन रूट होते हुए रात 12.15 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। इस दौरान उज्जैन, नागदा, सवाई माधोपुर होते हुए दुर्गापुरा जयपुर पहुंचेगी। भोपाल के रास्ते ही जबलपुर के लिए भी इस ट्रेन को चलाए जाने की संभावना है।
क्यों है वंदे भारत की अधिक मांग
वंदे भारत ट्रेन में मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। इसकी रफ्तार इसे अन्य ट्रेनों से अलग बनाती है। इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं हर कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगाई गई है जो इसमें यात्रा करने वाले लोगों को सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करने का कार्य करती है। 160-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन दौड़ सकती है। जिसके कारण देश भर में इसकी मांग ज्यादा है। हालांकि देश में उपलब्ध रेल ट्रैक पर इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा ही है।
इनका कहना है
इंदौर सांसद शंकर लालवानी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का रूट इंदौर-जयपुर, इंदौर-जबलपुर का प्रस्तावित है। उनकी इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से बात हुई है। रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन के संचालन की तैयारियां भी प्रारंभ हो चुकी हैं। किंतु यह ट्रेन कब से प्रारंभ होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं है। जिसके जल्द ही निर्धारित होने की संभावना जताई गई है।