रीवा: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भपात का भी आरोप; पीड़िता बोली- इंदौर में सिंदूर भरकर की थी शादी

रीवा में एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगा है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।;

Update: 2024-11-30 12:05 GMT

मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

5 साल से जानते थे एक-दूसरे को

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि युवती और आरोपी विकास मिश्रा एक-दूसरे को पिछले 5 सालों से जानते थे। युवती अपनी बहन के घर आती-जाती थी, जहां उसकी मुलाक़ात विकास से हुई। विकास ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

इंदौर ले जाकर की शादी

युवती ने बताया कि विकास उसे अपने जन्मदिन के बहाने इंदौर ले गया और वहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। उसने युवती से कहा कि अब वे दोनों पति-पत्नी हैं और हमेशा साथ रहेंगे। इसके बाद उसने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया।

गर्भपात का भी आरोप

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि विकास ने एक बार उसका गर्भपात भी कराया था। उसने इसके लिए कुछ गोलियां लाई थीं।

युवती चाहती है शादी

युवती का कहना है कि वह विकास से शादी करना चाहती है क्योंकि उसने उससे शादी का वादा किया था। वह विकास के लिए अपना घर-परिवार सब कुछ छोड़ कर आ गई थी।

महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि युवती की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News