₹1 का वांटेड बदमाश छत से कूदा, टांग टूटी: इंदौर पुलिस ने की थी घेराबंदी, पुलिसकर्मी के मकान में काट रहा था फरारी

इंदौर पुलिस ने ₹1 के इनामी बदमाश बिट्टू गौड़ को गिरफ्तार किया। फरारी काट रहे इस अपराधी ने पुलिस से बचने के लिए छत से छलांग लगाई। जानें कैसे जुड़ा दुर्लभ कश्यप गैंग से इसका नाता और हत्या के गवाह को धमकाने का पूरा मामला।;

Update: 2024-12-04 16:41 GMT

इंदौर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 1 रुपए के इनामी बदमाश सौरभ गौड़ उर्फ बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे इस अपराधी ने खुद को घिरता देख छत से छलांग लगाई, जिससे उसकी टांग टूट गई। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिसकर्मी के किराए के मकान में छिपा था बदमाश

बिट्टू इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के किराए के मकान में छिपा हुआ था। मकान नस्सू नामक किराएदार को दिया गया था, जो बिट्टू का दोस्त है। डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि पुलिस को बिट्टू के ठिकाने की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के वक्त वह छत पर सो रहा था।

हत्या के गवाह को धमकाने का मामला

बिट्टू गौड़ पर जुलाई 2022 में हुई अनिल दीक्षित की हत्या के गवाह को धमकाने का आरोप है। इस मामले में पहले ही रोहन सागर नामक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शिकायतकर्ता ममता यादव ने बताया कि बिट्टू और रोहन ने उनके बेटे विक्की उर्फ विक्रांत को गवाही न देने के लिए धमकाया था।

दुर्लभ कश्यप गैंग से संबंध

बिट्टू का नाम कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग से भी जुड़ा हुआ है। यह वही गैंग है, जिसके सदस्यों ने जुलाई 2022 में हिस्ट्रीशीटर अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे वीडियो साझा किए थे।

पुलिस की कार्रवाई और इनाम की घोषणा

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इंदौर पुलिस ने बिट्टू सहित अन्य फरार बदमाशों पर 1-1 रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने इन बदमाशों के पोस्टर भी सार्वजनिक स्थानों पर लगाए थे। इनमें से एक आरोपी तबरेज उर्फ गबरू अब भी फरार है।

गवाहों को धमकाने का सिलसिला

तबरेज ने हाल ही में सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक गवाह पर हमला किया। गवाह को समझौता न करने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस अब गबरू की तलाश में जुटी है।

मनोबल तोड़ने के लिए रखा था ₹1 का इनाम

अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने बिट्टू और एक अन्य बदमाश तबरेज उर्फ गबरू की गिरफ्तारी पर ₹1-₹1 का इनाम रखा था।

Tags:    

Similar News