मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड: रीवा समेत 21 जिलों में कोल्ड-डे, 33 में शीतलहर का अलर्ट जारी; स्कूलों का समय बदला

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, 21 जिलों में कोल्ड-डे और 33 जिलों में शीतलहर का अलर्ट। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया। जानिए अपने शहर का मौसम का हाल।;

Update: 2024-12-12 05:36 GMT

मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। प्रदेश के 33 जिलों में शीत लहर चल रही है और भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में "कोल्ड डे" यानी दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है और अब 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से लगेंगी।

शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को इंदौर और राजगढ़ में "कोल्ड डे" और "कोल्ड वेव" का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, निवाड़ी, देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और उमरिया में "कोल्ड डे" रहेगा। यानी इन जिलों में दिन भी ठिठुरन भरा रहेगा। 

वहीं, धार, बड़वानी, खंडवा, नर्मदापुरम, आगर-मालवा, गुना, सागर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी समेत 33 जिलों में सर्द हवाएं यानी कोल्ड वेव चलने का अलर्ट है।

ठंड बढ़ने के कारण

  • उत्तर भारत में बर्फबारी होने से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं आ रही हैं।
  • पश्चिम-उत्तर भारत में तेज़ गति से "जेट स्ट्रीम" हवाएं चल रही हैं।
  • वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बर्फ़ पिघल रही है, जिससे हवा में नमी और ठंडक है।

तापमान में गिरावट

  • पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • ग्वालियर में तापमान 4.6 डिग्री तक गिर गया।
  • भोपाल में 6.8 डिग्री, इंदौर में 10 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और जबलपुर में 6.2 डिग्री तापमान रहा।

भोपाल में लगातार तीसरे दिन "कोल्ड डे"

भोपाल में बुधवार को लगातार तीसरे दिन "कोल्ड डे" रहा। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, नीमच समेत कई ज़िलों में भी "कोल्ड डे" की स्थिति रही।

दिसंबर में ठंड का ट्रेंड

इस साल दिसंबर में ठंड ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड के मुताबिक दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज़ ठंड का प्रकोप है।

Tags:    

Similar News