एमपी के इंदौर में आमने-सामने भिड़ी दो बसें, एक की मौत, 30 यात्री हुए घायल
इंदौर में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा घटित हो गया। ओवरटेक करने के दौरान इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं।
इंदौर में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा घटित हो गया। ओवरटेक करने के दौरान इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे के दौरान जहां बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को बसों से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ड्राइवर को निकालने बुलानी पड़ी क्रेन
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सिमरौल के बाई ग्राम में उक्त हादसा घटित हुआ। दोनों बसों की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि उनके परखच्चे उड़ गए। बसों के आगे का हिस्सा पिचक गया। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे घटित हुई। बताया गया है कि यादव ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी जबकि आर्या ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर की ओर जा रही थी। बाई ग्राम के समीप पहुंचते ही आर्या ट्रैवल्स की बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया जिससे बस सामने से आ रही यादव ट्रैवल्स की बस से जा भिड़ी। बताया गया है कि आर्या बस का चालक बुरी तरह बस में फंस गया था। उसके दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। जिसे निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। जिसकी मदद से चालक को बाहर निकाला गया।
मौके पर मची चीख पुकार
हादसे के दौरान दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों को चोट पहुंचने से मौके पर चीख-पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चार एम्बुलेंसों को यहां भेजा गया। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान बसों में पीछे बैठे अधिकांश यात्रियों को चोटें नहीं पहुंची हैं। दुर्घटना के बाद उनके द्वारा घायलों को बाहर निकालने में मदद भी की गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से महू और इंदौर के अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।