MP News: सप्ताह में एक दिन बस्ती के 350 गरीब बच्चों को करा रहे भोजन, अब उपचार प्रदान करने खोली क्लीनिक
एमपी के इंदौर में विगत नौ वर्षों से सप्ताह में एक दिन गरीब बच्चों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है। बस्ती के लगभग 350 बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है।;
एमपी के इंदौर में विगत नौ वर्षों से सप्ताह में एक दिन गरीब बच्चों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है। बस्ती के लगभग 350 बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बच्चों को भोजन के साथ उनके स्वास्थ्य को देखते हुए बस्ती में क्लीनिक की भी शुरुआत की गई है। इस क्लीनिक में एमबीबीएस चिकित्सक प्रतिदिन दो घंटे उपचार के लिए यहां मौजूद रहेंगे।
वेक अप फाउंडेशन बनी मददगार
बस्ती के गरीब बच्चों को विगत नौ वर्षों से प्रत्येक रविवार को वेक अप फाउंडेशन द्वारा भोजन प्रदान किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा धार रोड स्थित बस्ती में बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। वर्ष 2014 से यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई जो अनवरत जारी है। लोगों के सहयोग से यह पूरी व्यवस्था की जाती है। बस्ती के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसके लिए फाउंडेशन द्वारा अब क्लीनिक भी खोल दी गई है। जहां दो घंटे बेहतर उपचार की सुविधा बच्चों को प्रदान की जाएगी।
30 रुपए में मिलेगा परामर्श व दवाइयां
फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों के लिए क्लीनिक खोले जाने से उनको स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकेगा। बताया गया है कि 30 रुपए में क्लीनिक में चिकित्सकों द्वारा परामर्श देने के साथ ही दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। दवाइयां खरीदने के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रविवार को क्लीनिक का समय सुबह 10 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि अन्य दिनों में शाम 4 बजे से 6 बजे तक चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। जो परामर्श देने के साथ ही यहां पहुंचने वाले बच्चों को दवाइयां देंगे।
बस्तियों में खुलेंगे और क्लीनिक
संस्था की मानें तो गरीब बच्चों के लिए इलाज के लिए एक क्लीनिक प्रारंभ कर दी गई है। जबकि दूसरी क्लीनिक जल्द ही कनाड़िया रोड क्षेत्र के आसपास खोली जाएगी। इसी तरह की दस और क्लीनिक खोलने का लक्ष्य भी है। यह सभी क्लीनिक बस्तियों में ही खोली जाएंगी। क्लीनिक खुल जाने से वहां के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सकेगी। गांधी नगर, सांवेर रोड आदि क्षेत्रों में भी जल्द ही क्लीनिक खोलने की तैयारी है।
डेढ़ सौ बच्चों को पढ़ाने में संस्था कर रही सहयोग
वेक अप फाउंडेशन के मनोज जैन के मुताबिक संस्था द्वारा पढ़ाई में बेहतर रहने वाले विद्यार्थियों की भी मदद की जाती है। कक्षा छठवीं के बाद के विद्यार्थियों को चिन्हित कर विद्यार्थियों की फीस से लेकर उसकी काउंसिलिंग तक सब कुछ संस्था द्वारा किया जाता है। वर्तमान में तकरीबन डेढ़ सौ विद्यार्थियों के फीस की मदद फाउंडेशन द्वारा की जा रही है। जिसमें स्कूल से लेकर कालेज के विद्यार्थी भी शामिल हैं। संस्था एक बार विद्यार्थी की जिम्मेदारी ली गई तो उसकी पढ़ाई पूरी होने तक संस्था द्वारा उसकी मदद की जाती है।