एमपी के इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राउंड टेबल लंच

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर में होगा। 8 से 12 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश से मेहमान अलग-अलग सेशन में भाग लेंगे।

Update: 2022-12-31 09:44 GMT

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर में होगा। 8 से 12 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश से मेहमान अलग-अलग सेशन में भाग लेंगे। इनवेस्टर्स की सात कैटेगरी बनाई गई हैं। कैटेगरी को ध्यान रखते हुए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लंच और डिनर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। यहां पीएम वीवीआईपी के साथ राउंड टेबल पर लंच करेंगे।

पीएम 9 जनवरी को करेंगे शिरकत

इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स का आयोजन 8 जनवरी से होगा। जिसमें 9 जनवरी को अम्पायर हॉल में 108 वीवीआईपी रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्राध्यक्षों के साथ लंच में हिस्सा लेंगे। नक्षत्र गार्डन में 3 हजार डेलिगेट्स, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स, मीडियाकर्मी और अन्य के लंच की व्यवस्था की जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 जनवरी को सुबह 10 बजे पीएम का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आगमन होगा। 10.25 बजे पीएम पहले सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव करेंगे इसके बाद गुयाना के राष्ट्रपति को। 10.30 बजे विदेश मंत्री एस. जयशंकर का भाषण, 10.38 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति का संबोधन। 11 बजे सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं पोस्टल स्टेंप लोकार्पण, 11.06 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। 11.24 बजे आजादी का अमृत महोत्सव पर डिजिटल प्रदर्शनी, 11.36 बजे ग्रुप फोटो प्रधानमंत्री के साथ। 12 से 1 बजे के बीच पीएम अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। 01 बजे हाईपॉवर लंच जिसे पीएम खुद होस्ट करेंगे। 2.30 बजे रोल ऑफ इंडियन डायस्पोरा इन प्रमोटिंग इंडियन हेल्थ सिस्टम पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया संबोधित करेंगे। 06.45 बजे इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम के बाद रात 8 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर डिनर होस्ट करेंगे।

10 जनवरी को शामिल होंगी राष्ट्रपति

कार्यक्रम के दौरान 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के साथ कुल 108 वीवीआईपी लंच करेंगे। लंच का आयोजन अम्पायर हॉल में किया जाएगा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल लंच होस्ट करेंगे। 10 जनवरी के कार्यक्रम के अनुसार 9.30 बजे केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का संबोधन होगा। इसके बाद 11.15 बजे केन्द्रीय वित्त मंत्री एन. सीतारमण का उद्बोधन, 1 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल की होस्टिंग में लंच का आयोज। 2.20 बजे इंटरनल ब्रीफिंग, 3.05 बजे गुयाना के राष्ट्रपति के साथ मीटिंग, 3.30 बजे प्रवासी भारतीय सम्मान समारेाह प्रारंभ, 3.35 बजे केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत भाषण, 3.40 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। तत्पश्चात प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह, 4.15 बजे सम्मानित होने वाले प्रवासियों की स्पीच, 4.20 बजे फोटो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सम्मानित होने वाले प्रवासी भारतीयों की। 4.30 बजे राष्ट्रपति का उद्बोधन, 4.50 बजे तीन दिनी कार्यक्रम के समापन की घोषणा की जाएगी। 

Tags:    

Similar News