एमपी इंदौर की जनता को मिलेंगी कई सौगातें, जल्द होगा लोकार्पण

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इनवेस्टर्स समिट के बाद शहर की जनता को कई सौगातें मिलने वाली हैं। जिनका लोकार्पण एक-एक करके जल्द ही किया जाएगा।;

Update: 2023-01-16 08:41 GMT

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इनवेस्टर्स समिट के बाद शहर की जनता को कई सौगातें मिलने वाली हैं। जिनका लोकार्पण एक-एक करके जल्द ही किया जाएगा। दो से तीन वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए कई प्रोजेक्ट पूरा होकर अपना स्वरूप लेने वाले हैं जिनके लोकार्पण के बाद जनता को कई सहूलियतें उपलब्ध हो जाएंगी।

दो नए इंटर स्टेट बस टर्मिनल की मिलेगी सुविधा

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किए गए पांच प्रोजेक्टों में कुछ का कार्य 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है तो वहीं किसी प्रोजेक्ट का कार्य 80 फीसदी तक हो चुका है। जल्द ही बचे हुए कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। इंदौर में दो इंटर स्टेट बस टर्मिनल जल्द ही तैयार होने वाले हैं। महाराष्ट्र की ओर जाने के लिए नायता मुंडला में जिस बस स्टैण्ड का निर्माण किया जा रहा है वहां से 500 बसों का संचालन होगा। 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस बस स्टैण्ड का कार्य 95 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। यहां से महाराष्ट्र के अलावा अन्य शहरों के लिए भी बसें संचालित हो सकेंगी। जबकि दूसरा आईएसबीटी कुमेड़ी में निर्मित हो रहा हे। जिसका कार्य भी लगभग 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है। यहां से तकरीबन 1500 बसों का संचालन किया जाएगा। एक ही समय में 150 से ज्यादा बसें यहां पर खड़ी हो सकेंगी। एयरपोर्ट के टर्मिनल की तरह इस बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है।

स्वर कोकिला की याद में बन रहा म्यूजियम

राजेन्द्र नगर ऑडिटोरियम में स्वर कोकिला लता जी की याद में म्यूजियम, स्टूडियो का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर में लता जी की याद में म्यूजियम स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। यहां 9 करोड़ रुपए से अधिक लागत से म्यूजियम का कार्य कराया जा रहा है। मार्च-अप्रैल माह में इस प्रोजेक्ट के भी पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।

ढाई करोड़ से बन रहा इनक्यूबेशन सेंटर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष स्टार्टअप समिट के दौरान इंदौर में इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की थी। ढाई करोड़ रुपए की लागत से आनंद वन में इनक्यूबेशन सेंटर कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। गुजरात की कंपनी को सेंटर स्थापित करने का कान्ट्रेक्ट मिला है। कंपनी द्वारा यहां दो शिफ्ट में इसके लिए कार्य किया जा रहा है। मार्च माह में इनक्यूबेशन सेंटर को प्रारंभ किया जाना है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल

इंदौर के पीपल्याहाना चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्विमिंग पूल का कार्य दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के तहत लगभग 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पहले चरण के अंतर्गत कार्य की लागत 13.97 करोड़ रुपए है जबकि दूसरे चरण का जल्द ही टेंडर जारी कर बाकी बचा कार्य पूरा कराया जाएगा। इस स्विमिंग पूल का कार्य अप्रैल से मई माह के बीच पूरी होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News