इंदौर के एमवायएच में 60 करोड़ की लागत से बनेगा नया ट्रामा सेंटर, 30 से बढ़कर 250 हो जाएगी बेडों की संख्या

MP News: इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में 60 करोड़ की लागत से नया ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। यह ट्रामा सेंटर 250 बिस्तरों वाला होगा।

Update: 2023-02-27 09:10 GMT

इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में 60 करोड़ की लागत से नया ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। यह ट्रामा सेंटर 250 बिस्तरों वाला होगा। जिसमें 50 बेड आईसीयू के साथ ही 6 हाईटेक ऑपरेशन थिएटर भी रहेंगे। अभी पुराना ट्रामा सेंटर 30 बिस्तरों वाला है। जिससे यहां दुर्घटना सहित अन्य गंभीर मामलों के पेशेंटों के पहुंचने पर मरीजों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

डीपीआर तैयार, टेंडर बुलाने की तैयारी

एमवायएच में नई ओपीडी बिल्डिंग के समीप नये ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा। जिसका डीपीआर तैयार हो चुका है। शासन द्वारा भी प्रशासकीय मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए अब टेंडर बुलाने की तैयारी की जा रही है। पीजी अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत मेडिकल कॉलेज को 44 करोड़ रुपए मिले हैं। सेंट्रलाइज आईसीयू के लिए एनएचएम 16 करोड़ रुपए दे रहा है। इसके निर्माण में 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

एक छत के नीचे मिलेगा सभी इमरजेंसी उपचार

महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के बनने वाले ट्रामा सेंटर में एक ही छत के नीचे सभी तरह के इमरजेंसी उपचार किए जाएंगे। पीआईयू इसके लिए टेंडर बुलवा चुका है। अब रिवर्स टेंडरिंग पीआईयू द्वारा की जा रही है। एनएचएम द्वारा अपने किसी अस्पताल की बजाय मेडिकल कॉलेज को यह बजट प्रदान किया जा रहा है। जिसके चलते अब 16 करोड़ की राशि से केवल 50 बिस्तरों वाला आईसीयू बनाया जाएगा।

तीन गुना बढ़ जाएगी ऑपरेशन थियेटरों की संख्या

इंदौर के एमवायएच के ट्रामा सेंटर में वर्तमान समय पर दो ऑपरेशन थियेटर हैं। इंचार्ज डॉ. सुमित शुक्ला के मुताबिक नए ट्रामा सेंटर के निर्माण के बाद ओटी की संख्या यहां तीन गुना तक बढ़ जाएगी। जबकि बेडों की संख्या बढ़कर 6 गुना पहुंच जाएगी। यहां पर बड़ा आईसीयू होगा। यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से सर्जरी के मामले भी जल्दी निपटाए जा सकेंगे। यहां डेंटल सर्जनों की शिकायत रहती है कि ओटी नहीं मिल रही, जिससे मेन ओटी खुलवानी पड़ती है।

इनका कहना है

इस संबंध में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि नए ट्रामा सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान समय पर यहां केवल इंदौर ही नहीं आसपास के जिलों से भी काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। एमवायएच में कई गंभीर मरीज रेफर होकर भी आते हैं। नए ट्रामा सेंटर के बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिलने लगी। नए सेंटर में बेड, ओटी और आईसीयू बेड की संख्या कई गुना अधिक होगी।

Tags:    

Similar News