रीवा-इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन आज 6 नवंबर से, जानिए पूरा शेड्यूल

रीवा और इंदौर के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे 6 नवंबर से स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल, स्टॉपेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।;

facebook
Update: 2024-11-06 04:48 GMT
Rewa-Indore Express Train
  • whatsapp icon

Rewa-Indore-Rewa Special Train: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने रीवा और इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रीवा से और 7 नवंबर को इंदौर से चलेगी।

रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन संख्या और रूट

गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन रीवा से चलकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

शेड्यूल- गाड़ी संख्या 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल

  • रीवा से रात 8.45 बजे रवाना होगी।
  • सतना 9.45 बजे, मैहर 10.13 बजे, कटनी 11.05 बजे
  • जबलपुर मध्यरात्रि 12.20 बजे, नरसिंहपुर 1.35 बजे, पिपरिया 2.40 बजे, इटारसी जंक्शन 4.20 बजे, नर्मदापुरम 5.00 बजे, रानी कमलापति 6.10 बजे, भोपाल 6.30 बजे, संत हिरदाराम नगर 7.00 बजे, उज्जैन 9.00 बजे
  • इंदौर सुबह 11.10 बजे पहुंचेगी।

शेड्यूल- गाड़ी संख्या 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल

  • इंदौर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
  • उज्जैन 2.25 बजे, संत हिरदाराम नगर शाम 5.20 बजे, भोपाल शाम 5.50 बजे
  • रानी कमलापति स्टेशन शाम 6.07 बजे, नर्मदापुरम 7.13 बजे, इटारसी जंक्शन 8 बजे, पिपरिया 9.10 बजे, नरसिंहपुर 10.23 बजे, जबलपुर 11.40 बजे
  • कटनी मध्य रात्रि 1 बजे, मैहर 1.53 बजे, सतना 2.35 बजे
  • रीवा मध्य रात्रि 3.45 बजे पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण

यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को रीवा और इंदौर के बीच आसान और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्री अपनी टिकट जल्द बुक कर लें।

Tags:    

Similar News