इंदौर के पुलिस थाना परिसर में भड़की आग, 20 से ज्यादा जल गए जब्त वाहन
MP News: इंदौर के विजयनगर थाने में रविवार की सुबह आगजनी की बड़ी घटना घटित हुई। जिससे करीब 20 से अधिक जब्त किए गए वाहन जलकर खाक हो गए।
इंदौर के विजयनगर थाने में रविवार की सुबह आगजनी की बड़ी घटना घटित हुई। जिससे करीब 20 से अधिक जब्त किए गए वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है किंतु आगजनी से थाने के समान को भी नुकसान पहुंचा है। अगजनी की सूचना दमकल को दी गई। जिसके बाद यहां मौके पर दमकल पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बिजली के तार से भड़की आग
घटना के संबंध में विजयनगर थाने के टीआई रवीन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह बिजली के तार टूटकर गिर गए। यहा तार वहां पर गिरे थे जहां थाना परिसर में जब्त वाहनों को रखा गया था। इससे निकली चिंगारी से वाहनों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। इस दौरान थाने का स्टाफ बाहर आया और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। मामले की सूचना दमकल को भी दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग बुझाई गई।
स्टाफ का सामान भी जल गया
बताया गया है कि आगजनी की इस घटना से जब्त किए गए 20 से ज्यादा वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। इसके साथ ही यहां पर बने एक कमरे में स्टाफ का सामान भी रखा था वह भी आगजनी की चपेट में आकर जल गया। जानकारी के अनुसार जहां पर आग लगी थी वहां से लगा हुआ टीआई का केबिन भी है किन्तु वहां कोई नुकसान नहीं हुआ। आगजनी की घटना के बाद अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
यहां जल गए थे 60 से अधिक वाहन
कुछ इसी तरह की घटना गत दिनों लसूड़िया थाने में भी घटित हुई थी। जिसमें जब्त वाहनों को थाना परिसर में पीछे की ओर रखा गया था। यहां डीपी में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई थी। यहां पर हुई आगजनी में तकरीबन 60 से अधिक दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। जबकि पांच कारें भी जल गई थीं। यह आगजनी की घटना रात में घटित हुई थी। जिस पर स्टाफ ने परिसर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई थी। उस दौरान भी दमकल द्वारा ही आग पर काबू पाया गया था।