इंदौर के देवास नाके पर तीन गोदामों में भीषण आगजनी, 50 टैंकर भी नहीं पा सके काबू
MP News: इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि सुबह से लगी आग को दोपहर तक फायर ब्रिगेड द्वारा काबू नहीं किया जा सका।;
इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना शनिवार को सुबह 10 बजे हुई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि सुबह से लगी आग को दोपहर तक फायर ब्रिगेड द्वारा काबू नहीं किया जा सका। मौके पर फायर ब्रिगेड के 50 टैंकर पहुंचे किन्तु आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। आगजनी की इस घटना से व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
कर्मचारी काम पर पहुंचे तो मिली जानकारी
गोदामों में लगी भीषण आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि कर्मचारी जब सुबह 10 बजे गोदामों में काम पर पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। आगजनी से मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। एक फाइबर फैक्ट्री में आग लगी है जिसमें लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि 50 टैंकर पहुंचने के बाद भी इसे काबू में नहीं किया जा सका। बताया जाता है कि गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे गए थे जिससे आग भड़की है। यहां चारों ओर धुएं के गुबार ही नजर आ रहे थे।
लाखों का हुआ नुकसान
बताया गया है कि केमिकल, चाकलेट की फैक्ट्री सहित कोल्ड स्टोरेज में आगजनी की घटना हुई। जिस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में कोल्ड स्टोरेज के मालिक सुनील पारीक के मुताबिक आग के कारणों का उनको पता नहीं है। वह जब सुबह वहां पहुंचे तो आग लगने की जानकारी मिली। इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। अधिकारियों की मानें तो थीनर की फैक्ट्री में आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए चारों ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। गोदामों के अंदर गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिनको कर्मचारी आग लगने के बाद बाहर लेकर भागे। प्रारंभिक तौर पर आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस बल व नगर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया गया। मौके पर एबुंलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों को भी बुला लिया गया है। आसपास की फैक्ट्रियों तक यह आग नहीं पहुंचे ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।