इंदौर में कोरोना का महाविस्फोट, एक दिन में मिलें 55 संक्रमित
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 55 नए संक्रमित मिले हैं.
COVID-19 in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. 24 घंटे के संक्रमण दोगुनी रफ़्तार से बढ़ा है. इस दौरान इंदौर में 55 नए संक्रमित मिले हैं. एक दिन पहले 28 दिसंबर को 32, इससे पहले 27 दिसंबर को 27 मरीज आए थे. इसके अलावा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमीक्रॉन' के संकट से भी जूझ रहा है.
इंदौर में 5 दिनों में 147 संक्रमित मिले
इंदौर में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है. पिछले 5 दिनों में जिले भर से 147 संक्रमित सामने आए हैं. 25 दिसंबर को 19, 26 को 14, 27 को 27, 28 को 32 एवं 29 दिसंबर को 55 मरीज सामने आए हैं. 29 दिसंबर को पूरे राज्य से 72 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 55 सिर्फ इंदौर से हैं.
मध्यप्रदेश में एक हफ्ते में 307 संक्रमित मिले
मध्यप्रदेश में भी संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ी है. राज्य में एक हफ्ते में 307 संक्रमित मिले हैं. जिसमें से सबसे अधिक संक्रमण के मामले इंदौर जिले से सामने आ रहें हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
- 23 दिसंबर : 32
- 24 दिसंबर : 42
- 25 दिसंबर: 41
- 26 दिसंबर: 30
- 27 दिसंबर: 42
- 28 दिसंबर: 48
- 29 दिसंबर: 72
ग्वालियर में 4 नए संक्रमितों में तीन बच्चे भी हैं. इनमें से 14 और 17 साल के दो भाइयों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. 11 साल बच्चा पेरेंट्स के साथ मुंबई से लौटा है. खंडवा में 20 साल की स्टूडेंट पॉजिटिव आई है. उसने पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए टेस्ट कराया था.
भोपाल में 7 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में 4 पुरुष और 3 महिला हैं. इसमें एक 70 वर्षीय शख्स कोहेफिजा निवासी है. वहीं, सबसे कम उम्र की जाटखेड़ी की एक 26 वर्षीय महिला है. इसके अलावा सभी संक्रमित 30 से ज्यादा उम्र के है. नए केस अवधपुरी, आदर्श नगर, बागमुगालिया एक्सटेंशन सहित अन्य इलाकों से है.