CA Final Result: सीए फाइनल का परिणाम घोषित, इंदौर की शिखा को ऑल इंडिया दूसरी रैंक

CA Final Result: सीए फाइनल परिणाम में दिल्ली के हर्ष चौधरी पहले नंबर पर रहे। जबकि ऑल इंडिया रैकिंग में संयुक्त तौर पर इंदौर की शिखा जैन ने दूसरी रैंक हासिल की।;

Update: 2023-01-10 11:36 GMT

CA Final Result: सीए फाइनल का रिजल्ट मंगलवार की सुबह जारी कर दिया गया। घोषित परिणाम में पहली व दूसरी रैंक में केवल एक अंक का अंतर रहा। सीए फाइनल परिणाम में दिल्ली के हर्ष चौधरी पहले नंबर पर रहे। जबकि ऑल इंडिया रैकिंग में संयुक्त तौर पर इंदौर की शिखा जैन ने दूसरी रैंक हासिल की।

इतने हासिल किए नंबर

सीए फाइनल रिजल्ट में दिल्ली के हर्ष चौधरी ने कुल 800 में से 618 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि इंदौर की शिखा जैन ने 800 में से 617 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मेंगलुरू की रामायाश्री ने भी 800 में से कुल 617 अंक हासिल कर आल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। नई दिल्ली की मानसी अग्रवाल को कुल 613 अंक हासिल हुए। जो तीसरे नंबर पर रहीं।

नवम्बर माह में हुई थी परीक्षा

बताया गया है कि सीए फाइनल ईयर की परीक्षा का आयोजन नवम्बर माह में किया गया था। जिसमें ग्रुप वन में कुल 65 हजार 291 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि ग्रुप दो में कुल 64 हजार 775 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। ग्रुप वन सेे 13 हजार 969 परीक्षार्थी पास हुए थे। जबकि ग्रुप दो से 12 हजार 53 विद्यार्थी पास हुए थे। दोनों ग्रुपों से 29 हजार 242 परीक्षार्थी समग्र रूप से शामिल हुए जिनमें से 3 हजार 243 ही परीक्षा में सफल हो पाए हैं। सीए फाइनल ईयर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का प्रतिशत 11.09 रहा। देश में कुल 12 हजार 825 परीक्षार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे।

शिखा ने रोज की 8 से 10 घंटे पढ़ाई

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जारी गए सीए फाइनल परिणाम में देश में दूसरे स्थान पर इंदौर की शिखा जैन आई हैं। अपनी इस सफलता पर शिखा का कहना है कि वह पिछले छह माह से रोजाना आठ से दस घंटे पढ़कर सीए फाइनल की तैयारी में जुटी थीं। इस दौरान उनके द्वारा इंटरनेट व मीडिया से भी दूरी बना ली थी। शिक्षा का कहना है कि वह परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का तनाव नहीं लेती हैं। बस यह ध्यान रखती हैं कि जो भी काम रही हैं उस पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया जाए। उनका कहना है कि अब बेहतर आईआईएम से वह मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं।

Tags:    

Similar News