एमपी के इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 11 छात्र तीन महीने के लिए निलंबित
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के 11 छात्रों को तीन महीने के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है। मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है।;
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के 11 छात्रों को तीन महीने के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है। मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है जिसमें पुलिस द्वारा नामजद आरोपी बनाए जाने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। इनमें से 6 छात्रों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है जबकि अन्य छात्रों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने भी मामले की पुष्टि की है।
क्या है मामला
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर के छात्रों ने जुलाई के तीसरे सप्ताह में एंटी रैगिंग कमेटी दिल्ली को एक शिकायत की थी। जिसमें छात्रों द्वारा कहा गया था कि सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों को बुलाते हैं फिर उनके साथ गाली गलौज करते हैं। इतना ही नहीं छात्रों ने यह भी शिकायत की थी कि एक छात्र से दूसरे छात्र को थप्पड़ भी लगवाते हैं। जब मन पड़ता है तब प्रथम वर्ष के छात्रों को बुला लिया जाता है और उठक-बैठक लगवाई जाती है। सीनियरों द्वारा जूनियरों से अश्लील हरकतें भी करने को कहा जाता है। यहां तक कि उन्हें नजरें नीची रखकर बात करने की हिदायत दी जाती। जूनियरों को यह कहा जाता है कि सीनियर का नाम क्यों याद नहीं है आदि तरीकों से उन्हें परेशान किया जाता है।
तकरीबन चार माह चली जांच
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी शिकायत ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। जिसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने संयोगितागंज पुलिस थाने में अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। जिस पर एंटी रैगिंग एक्ट के साथ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच तकरीबन चार माह तक चली। पुलिस द्वारा हाल ही में 2019-20 बैच के 11 छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र शैलेश शर्मा, शुभांकर मिश्रा, रौनक पाटीदार, कृपांशु सिंह, देवब्रत गुप्ता, प्रभात सिंह, गर्भित देवड़ा, ऋषभ राज, प्रियम त्रिपाठी, चेतन वर्मा, राहुल पटेल के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसमें शामिल सभी 11 छात्रों को तीन महीने के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित कर दिया है।