विंध्य के प्रद्युम्न की IPL के लिए लगेगी बोली, उधारी के बल्ले से क्रिकेट में की थी एंट्री

IPL Mega Auction 2022 में विंध्य के सतना (Satna) के खिलाड़ी प्रद्युम्न तिवारी (Pradyuman Tiwari) की लगेगी बोली

Update: 2022-02-09 10:32 GMT

Pradyuman Tiwari Satna IPL News: आगामी माह में होने जा रहे है आईपीएल-2022 (IPL 2022) में विंध्य क्षेत्र के सतना निवासी प्रद्युम्न तिवारी (Pradyuman Tiwari) की भी बोली लगेगी। उनका शुरूआती रेट 20 लाख रूपये रखा गया है। प्रद्युम्न की इस उपलब्धी से विंध्य क्षेत्र एवं खेल जगत के लोगो में प्रसन्नता व्याप्त है।

दोस्तों के बल्ले से की क्रिकेट की शुरूआत

आज आईपीएल जैसे बड़े खेल आयोजन में प्रद्युम्न तिवारी (Pradyuman Tiwari) की बोली 20 लाख रूपये से लगना शुरू हो रही है। जबकि वह खेल के इस मुकाम को काफी संघर्ष करके आज प्राप्त कर रहा हैं। खबरों के मुताबिक वह दोस्तों से बल्ला उधार लेकर क्रिकेट सीखने की शुरूआत किया। सफर काफी कठिन था, पर उसने हिम्मत नही हारी और खेल की बारिकिंयों को सीखते हुए आज अपना बड़ा मुकाम हासिल करने जा रहा है।

बाएं हाथ का है फास्ट बॉलर

प्रद्युम्न तिवारी बाएं हाथ का फास्ट बॉलर है। वह दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के लिए वर्तमान में खेलता हैं। छोटे गांव से आईपीएल तक पहुंचने वाले प्रद्युम्न की कहानी संघर्षों से भरी है। उसके बाबा चाहते थें कि उसका पोता क्रिकेटर बने और उनकी प्रेरणा से मैदान में उतारा। बाबा के मौत के बाद भी उनके सपना को पूरा करने के लिए वह मुड़ कर नही देखा।

उसके सफर पर एक नजर

प्रद्युम्न का जन्म 14 दिसंबर 2000 को सतना जिले के बकिया गांव में हुआ। उसके पिता नारायण तिवारी किसान हैं। समस्याओं के चलते प्रद्युम्न की शिक्षा सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय गुरुकुल से हुई है। 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद उसमें क्रिकेट में दिलचस्पी देख बाबा ने उसे भोपाल की क्रिकेट एकेडमी भेज ​दिया। यहां वो दोस्तों की किट से ही क्रिकेट खेलने लगा। बाद में उनके इस मुकाम तक पहुचने में प्यूमा कंपनी और सीनियर क्रिकेटरों के सहयोग से वह आज इस मुकाम तक पहुच पाया है।

आईपीएल में ऐसी मिली जगह

प्रद्युम्न बताते है कि दिल्ली के घरेलू क्रिकेट में 170 मैचों में 224 विकेट लेकर आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए सभी का ध्यान उन्होने अपनी तरफ खींचा है। प्रद्युम्न बताते है कि दिसंबर 2018 में प्रद्युम्न ने स्टेट चैंपियनशिप अंडर-19 में बॉलर होते हुए भी उन्होने पहली सेंचुरी लगाई थी। यू कहां जाए तो वे अच्छी गेंदबाजी के साथ ही बल्ले बाजी भी करते है। ये सेंचुरी मध्यप्रदेश के जीवाजी क्लब के खिलाफ थी। जहां प्रद्युम्न ने 60 बॉल में 111 रन बनाते हुए शतक लगाया था। जिसमें 17 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

बेंगलुरू में होगी नीलामी

जानकारी के तहत आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का चयन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु होगा। इस दौरान प्रद्युम्न की भी नीलामी होगी। इसके पहले फटाफट क्रिकेट में युवा चेहरों पर देश दुनिया की निगाहें है। नीलामी में 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। 334 स्थान में प्रद्युम्न का नाम भी शामिल है।

Tags:    

Similar News