एमपी को लगेंगे विकास के पंख: केंद्र सरकार ने दिए 1373 करोड़, चमकेगी विंध्य की सड़कें
MP News Updates: केंद्र सरकार ने एमपी सरकार को विकास कार्यो के लिए 1373 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है।;
MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विकास एवं परियोजनों को गति देने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने 1373 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। उक्त राशि से सड़क और सिचांई परिजानाओं में गति लाई जाएगी। जिससे एमपी के विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ लगा सके। मिलने वाली धन राशि से एमपी की 99 सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए जुलाई 2023 तक समय निर्धारित किया गया है।
एमपी सरकार के मंत्री ने दी जानकारी
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने इस सबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि एमपी की 99 सड़कों का निर्माण कार्य होगा। जिसमें प्रदेश की 2 नवीन सड़के सहित 107 अपूर्ण सड़कों को पूर्ण कराया जाएगा। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने 1373 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। जिससे जनता की सुविधा के लिए खर्च किए जाएगे।
विंध्य की सड़कों का भी होगा निर्माण
केन्द्र सरकार के द्वारा दी जा रही धनराशि से मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों के साथ ही विंध्य क्षेत्र की भी सड़कों का निर्माण कार्य होगा। जानकारी के तहत जहां रीवा- ब्यौहारी से टेटका तक नई सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा वही सीधी से सिरसी रोड़ में 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे। इसी तरह रीवा-सिरमौर मेन रोड से मंडी एप्रोच रोड में 12 करोड़ 26 लाख रूपये खर्च होगे।