Umaria : एक्सीडेंट में बाघ के शावक की मौत, लापरवाही से गई जान
उमरिया / Umaria। शहडोल संभाग के उमरिया जिले (Umaria) के घुनघुटी से 6 किमी दूर हाइवे पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाघ के 10 महीने के शावक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच की है। ;
उमरिया / Umaria। शहडोल संभाग के उमरिया जिले (Umaria) के घुनघुटी से 6 किमी दूर हाइवे पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाघ के 10 महीने के शावक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच की है।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका दाह संस्कार कर दिया।
ओवर और अंडर पास बनाने की मांग
वन विभाग के घुनघुटी रेंजर एपी त्रिपाठी ने बताया कि बिरसिंहपुर पाली और मोर्चा ढाबा से पहले पहाड़ी के पास जहां वन्यप्राणियों का मूवमेंट रहता है, वहां ओवर और अंडर पास बनाने का सुझाव दिया गया था।
हो सकती है कार्रवाई
दुर्घटना के मामले में वन विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण विभाग जवाब मांगकर आगे की कार्रवाई संभावित है।
रेंजर घुनघुटी एपी त्रिपाठी ने बताया कि एमपीआरडीसी विभाग से पूछताछ की जायेगी कि वन्यप्राणी मूवमेंट वाले स्थान पर वन विभाग के सुझाव के बाद भी अंडर व ओवर पास क्यों नहीं बनाया।