उमरिया : एसपी आफिस के सामने, कर्जदाता से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल डालकर लगा...

उमरिया / Umaria News : कर्जदाता द्वार पैसे वापस करने के दबाव बनाने पर एक युवक ने एसपी आफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। पास में मौजूद;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

उमरिया : एसपी आफिस के सामने, कर्जदाता से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल डालकर लगा…

उमरिया / Umaria News : कर्जदाता द्वार पैसे वापस करने के दबाव बनाने पर एक युवक ने एसपी आफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। पास में मौजूद पुलिस कर्मियांे ने ऐन वक्त पर पहुंच कर उसे रोक लिया और थाने ले आये। मामले के आरोपी पछ को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार विजय बहादुर सिंह पिता राममनोहर निवासी उफरी ने ़ऋषि जैन से एक लाख रुपया कर्ज लिया था। विजय एक कपड़ा व्यापारी है उसने दुकान तथा सामान खरीदने के लिए कर्ज लिया था। जिसका व्याज समेत 4 हजार रुपये प्रतिमाह देना था। इसके लिए 18 माह की अवधि निर्धारित की गई थी। विजय का कहना है कि उसने सार कर्ज चुका दिया है तो वही कर्ज देने वाले ऋषि ने इससे इंकार किया है।

मामला पैसो के लेनदेन का होने से दोनो पक्षो को बुलाकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं विजय को पकडने के बाद कलेक्टर के समक्ष भी ले जाया गया था। कलेक्टर ने उसे सुनने के बाद एसडीएम को जांच करने का आदेश दिया है।

यहाँ क्लिक करें : 35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more

सतना : कट्टे की नोक पर महिला को बंधक बनाकर लूट, पुलिस आरोपियों की तलाश में..

मध्यप्रदेश से अलग फिर विंध्य प्रदेश को अस्तित्व में लाना चाहते हैं BJP MLA, जानिए क्या रहा है इसका इतिहास…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News