उमरिया: ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की गई जान

उमरिया: जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत अमहा फाटक के समीप बीते दिवस ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की जान चली गई।;

Update: 2022-02-16 11:11 GMT

उमरिया: जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत अमहा फाटक के समीप बीते दिवस ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की जान चली गई। मृतक युवक छोटे सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह 35 वर्ष निवासी कछारी उमरिया के शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बीते दिवस युवक अपनी बाइक में सवार होकर उमरिया से अपने गांव जा रहा था। अमहा फाटक के समीप पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को अस्पताल भेजवाया।

लग गया जाम

बताते हैं कि घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। तकरीबन आधे घंटे तक यहां आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

Tags:    

Similar News