एसईसीएल के सेफ्टी मैनेजर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत

उमरिया। एसईसीएल बिलासपुर के सेफ्टी जनरल मैनेजर की उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जनरल मैनेजर की मौत हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन सवाल भी उठाए जा रहे हैं। बताया गया है कि उन्हें तकलीफ होने के बाद रात में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टर ब्लडप्रेशर एवं ईसीसी सामान्य बताया। जनरल मैनेजर अनिल मिश्रा एसईसीएल जोहिला एरिया क्षेत्र की खदान में सब एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जहां एक मामले में उन्होंने थाने में अपराध दर्ज कराया था और उसी मामले में न्यायालय में गवाही देने के लिये उमरिया आये थे।

Update: 2021-03-09 09:34 GMT

उमरिया। एसईसीएल बिलासपुर के सेफ्टी जनरल मैनेजर की उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जनरल मैनेजर की मौत हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन सवाल भी उठाए जा रहे हैं। बताया गया है कि उन्हें तकलीफ होने के बाद रात में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टर ब्लडप्रेशर एवं ईसीसी सामान्य बताया। जनरल मैनेजर अनिल मिश्रा एसईसीएल जोहिला एरिया क्षेत्र की खदान में सब एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जहां एक मामले में उन्होंने थाने में अपराध दर्ज कराया था और उसी मामले में न्यायालय में गवाही देने के लिये उमरिया आये थे।

उमरिया सब एरिया के पूर्व उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल मिश्रा की मौत को लेकर जिले मे तरह.तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे कोर्ट मे चल रहे मामले से जोड कर देख रहे हैं तो कई इस घटना के पीछे रीजनल अस्पताल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलरी के सेंट्रल अस्पताल में जब हार्ट अटैक की पहचान ही नहीं हो सकती तो फिर वहां सुविधा ही क्या है।

रेस्ट हाउस में हुई घटना

उमरिया कोर्ट में गवाही देने के बाद वे कालरी के उधा विश्राम गृह पहुंचे। 5 मार्च 2021 की सुबह करीब 3 बजे उन्हे अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। इसी दौरान रेस्ट हाऊस में ही मौजूद जोहिला क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा श्री मिश्रा को रीजनल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उनकी ईसीजी और अन्य जांच की गईए जिसमे सभी रिपोर्ट सामान्य बताई गई। डॉक्टरों ने जब यह कह दिया कि उनका बीपी और ईसीजी ठीक है तो उन्होंने वापस रेस्ट हाऊस जाने की इच्छा जताई। उन्हें रात में ही वापस रेस्ट हाउस छोड़ दिया गया लेकिन जब सुबह लोगों ने देखा तो पाया कि वे निढाल पड़े थे। इसके बाद उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे अनिल मिश्रा को फिर सीने मे दर्द महसूस होने लगा था जिसके बाद उन्होंने आवाज लगा कर मदद की गुहार लगाई। जिसे सुन कर विश्राम गृह में मौजूद लोग उन्हे ऊपर से नीचे उतार कर ले आये तथा अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगेए तभी उनकी मृत्यु हो गई।
मामले में थाना प्रभारी नौरोजाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एसईसीएल के अधिकारी की मृत्यु के मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। प्रथम दृष्टया यह मौत हृदयाघात से होना प्रतीत होती है। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News