बिना पंजीयन चल रहे clinics किये गये सील

उमरिया। बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। जहां इंदवार, चिल्हारी के आसपास के पांच क्लीनिक पर छापे मारे गए जिसमें से तीन क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा भी दो अन्य स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है।;

Update: 2021-03-10 10:02 GMT

उमरिया। बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। जहां इंदवार, चिल्हारी के आसपास के पांच क्लीनिक पर छापे मारे गए जिसमें से तीन क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा भी दो अन्य स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है।

बताया गय है कि आसपास के गांव के लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत की थी कि इस क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर अपना क्लीनिक चला रहे हैं और गरीब गांव के लोगों को लूट रहे हैं। बताया गया है कि इस क्षेत्र में सक्रिय ज्यादातर झोलाछाप डॉक्टरों के पास डिग्री ही नहीं है और वे अपना क्लीकिनक खोलकर बैठे हुए हैं। इन झोलाछाप डॉक्टरों ने बकायदा लैब भी संचालित कर रखे हैं। अपने ही लैब में वे जांच भी करते थे और इसके लिए भी गरीबों को लूटते थे। हालांकि इनके लैब में कोई भी सुविधा नहीं पाई गई है।

यहां संचालित लैब में जांच और दवाखानों में बगैर एलोपैथिक डिग्री के इलाज किया जा रहा था। वही इन का पंजीयन स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है। यह फर्जी डॉक्टर पिछले कई सालों से लोगों के सस्ता इलाज करने के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। गत वर्ष प्रशासन ने इन पर कार्रवाई अभियान चलाया था लेकिन उसके बाद कार्रवाई पूरी तरह से बंद कर दी गई थी।

Similar News