MP : नाबालिग के साथ 9 लोगों ने की हैवानियत, 8 गिरफ्तार
MP : नाबालिग के साथ 9 लोगों ने की हैवानियत, 8 गिरफ्तार उमरिया / MP NEWS : बीते दिवस घरेलू काम से घर से कुछ दूर सामान लेने गई 14 साल की नाबा;
MP : नाबालिग के साथ 9 लोगों ने की हैवानियत, 8 गिरफ्तार
उमरिया / MP NEWS : बीते दिवस घरेलू काम से घर से कुछ दूर सामान लेने गई 14 साल की नाबालिग को बहला-फुसला कर दो आरोपियों ने बाइक से भरौले ले गये जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके पांच साथियों सहित दो ट्रक ड्राइवरों ने भी दरिंदगी की। पीड़िता द्वारा घटना की रिपोर्ट गुरूवार को थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
बताया गया है कि राहुल कुशवाह और आकाश सिंह नामक युवकों द्वारा पीड़िता को बाइक से भरौला ले गये। इसके बाद मानू केवट, ओमकार राय, पारस सोनी, ईतंेद्र सिंह, रजनीश चैधरी द्वारा लालपुर स्थित ढाबा और छटन के जंगल में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चंगुल छूटी पीड़िता घर जाने के लिए एक ट्रक में बैठी लेकिन ट्रक ड्राइवर उसे कटनी ले गया जहां टोल नाके के पास उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता कटनी से दूसरे ट्रक में बैठी तो उस ट्रक चालक ने भी हैवानियत की। इस तरह दो दिन लगातार उसका दैहिक शोषण किया गया।
पीड़िता किसी तरह नौरोजाबाद स्थित अपने बड़े पिताजी के घर पहुंची जहां से घर वालों को घटना से अवगत कराया। इस मामले में उमरिया एसपी वीके शाहवाल ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी पर तत्काल टीम गठित कर अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई जहां से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।