एमपी के उमरिया में लापरवाही पड़ी भारी पांच पंचायत सचिव निलंबित, जानें क्या है कारण
MP Umaria Panchayat Sachiv Suspend News : सीईओ के इस आदेश के बाद जिले में कार्य कर रहे पंचायत सचिवों की धड़कने बढ़ी हुई हैं।
MP Umaria Panchayat Sachiv Suspend News In Hindi : एमपी के उमरिया में अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन न करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Jila Panchayat CEO) उमरिया द्वारा 5 पंचायत सचिवों को निलंबित (Suspend) करने का आदेश दिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत रथेली, जनपद पंचायत करकेली के रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस (Karan Batao Notice) जारी किया गया है। सीईओ के इस आदेश के बाद जिले में कार्य कर रहे पंचायत सचिवों की धड़कने बढ़ी हुई हैं।
क्यों किया निलंबित
बताया गया है कि संबंधित निलंबित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासन की मंशानुरूप कार्य में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण सीईओ द्वारा उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई। सचिवों ने ऑनलाइन इंट्री और आवेदनों के निराकरण में काफी लापरवाही बरती, सचिवों द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया गया। गौरतलब है कि सीईओ जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रगति और प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति बहुत कम पाए जाने के कारण सचिवों को निलंबित किया है। जबकि एक सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया है।
इनके खिलाफ कार्रवाई
सीईओ जिला पंचायत उमरिया द्वारा दरोगा सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरा जनपद पंचायत करकेली, मान सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अमदरी जनपद पंचायत करकेली, दिनेश मेहरा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अमिलिहा जनपद पंचायत पाली, रामयश तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मझोखर जनपद पंचायत मानपुर और रामलखन सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नौगवां जनपद पंचायत मानपुर को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दरोगा सिंह, मान सिंह, दिनेश मेहरा, रामयश तिवारी और रामलखन सिंह का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर होगा।
पूर्व में स्थित सुधारने का था निर्देश
बताया गया है कि पूर्व में सीईओ द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य प्रगति को बढ़ाने और शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों ने सीईओ के निर्देश को गंभीरता से न लेते हुए लापरवाही बरती गई। परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया।