उमरिया / शराब दुकान के कर्मचारी को कलेक्टर ने ऐसी दी सजा, देखता रहा हर कोई

उमरिया। शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शराब दुकान की जांच किये और अव्यवस्था देखकर वे भड़क गये। इस दौरान शराब ठेकदार को फटकार लगाते हुये दुकान के कर्मचारी को कान पकड़ कर मुर्गा बन जाने तक सजा सुना डाली, हांलाकि इसी बीच कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।;

Update: 2021-03-12 13:45 GMT

उमरिया। शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शराब दुकान की जांच किये और अव्यवस्था देखकर वे भड़क गये। इस दौरान शराब ठेकदार को फटकार लगाते हुये दुकान के कर्मचारी को कान पकड़ कर मुर्गा बन जाने तक सजा सुना डाली, हांलाकि इसी बीच कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

भीड़ देखकर पहुचे कलेक्टर

बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात उमरिया कलेक्टर श्री श्रीवास्तव शहर का निरिक्षण कर रहे थे। इसी शहर की एक शराब दुकान में लगा लोगो रेला देखकर वे दुकान में जा पहुचे। इस दौरान उन्हे दुकान अव्यवस्था हाथ लग गई। जिसके बाद वे एक्शन में आ गये।

कार्रवाई को देख लोगो में खलबली

शराब दुकान पहुचे कलेक्टर की सख्ती को देखकर जंहा शराबियों सहित मौजूद लोगो में खलबली मच गई वही शराब दुकान के कर्मचारी को मुर्गा बनाये जाने से लोगो द्वारा चुटकिया भी ली जा रही थी। हास्य-परिहास के बीच कलेक्टर का यह एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है।

Similar News