विंध्य में 21 कोरोना मरीज, 4 स्वस्थ हुए, 17 एक्टिव, रीवा में एक ही परिवार के 4 नए केस
रीवा. विंध्य का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर चला गया है। यह SGMH के डॉक्टरों की बड़ी उपलब्धि है। अभी विंध्य में 17 एक्टिव केस हैं।;
रीवा. विंध्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 पहुँच गया है। अभी 17 एक्टिव केस हैं। जबकि 4 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इधर रीवा में बुधवार रात एक ही परिवार के 4 नए मरीज सामने आएं हैं।
एक ही परिवार के 4 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले
रीवा जिले में 4 और कोरोना मरीज मिले हैं। जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पाॅजिटिव आई है एवं पुष्टि कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 पहुँच गया है। जिसमें एक मरीज स्वस्थ हो चुका है, जबकि 7 एक्टिव केस हैं।
गुजरात के सूरत से एक ही परिवार के 6 लोग 7 मई को लौटे थें। रीवा में हुई कथित स्क्रीनिंग के बाद ये अपने गृहग्राम गुढ़ तहसील के उमरिहा (दुआरी) चले गए। गांव पहुंचते ही चारों का विरोध शुरू हुआ।
रीवाः एक ही परिवार के 4 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले, 8 पहुंचा आंकड़ा, 7 एक्टिव केस, एक स्वस्थ
विरोध के बाद सभी की कोरोना की जांच कराई गई एवं डिहिया स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया गया। जिसकी रिपोर्ट आज बुधवार की रात आई है। रिपोर्ट में चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दो नेगेटिव हैं। फिलहाल सभी अभी भी डिहिया में ही क्वारंटाइन हैं। ये चार नए मरीज मिलने के बाद रीवा जिले में एक्टिव केसों की संख्या सात पहुंच गई है एवं जिले में खतरा बढ़ गया है।
चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज गुढ़ थाना अंतर्गत उमरिहा (दुआरी) गाँव के हैं एवं एक ही परिवार के हैं, जिनके नाम क्रमशः नवनीत पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, अनु पाण्डेय एवं एक 5 वर्षीय बालक है। इनके संपर्क में आए बांकी लोगों का पता लगाने में प्रशासन जुट गया है।
Satna में ख़तरा बढ़ा, 7 हुई Corona संक्रमितों की संख्या, रामनगर और मैहर में मिले दो नए Positive Case
4 मरीज स्वस्थ हुए
बता दें विंध्य के रीवा में सबसे पहले डॉ सिंघल के परिवार के दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थें। जिनमें उनकी बेटी और बहन शामिल हैं। उनकी बहन अब स्वस्थ हो गई है। उनकी चौथी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन्हे छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। डॉ सिंघल की बहन सरिता अग्रवाल सतना निवासी हैं, जिस कारण उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सतना भेज दिया गया है। जबकि उनकी बेटी तनीषा की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है। इसके अलावा शहडोल में 3 केस पाए गए थें, वे भी रिकवर हो चुके हैं। विंध्य में अब तक 4 मरीज ठीक होगा घर जा चुके हैं।
Atmnirbhar Bharat Package: 20 लाख करोड़ में किसको-क्या मिलेगा, ऐसे जानिए…
विंध्य में 21 कोरोना संक्रमित, चार ठीक हुए, एक की मौत
विंध्य में बुधवार रात तक 21 केस मिले हैं। जिसमें 17 केस एक्टिव हैं, जबकि रीवा और शहडोल में 4 मरीज ठीक हो चुके हैं एवं एक की मौत हो चुकी है। सतना निवासी वृद्ध कोरोना मरीज ने रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके अलावा रीवा में 7, सतना में 7, अनूपपुर में 2 एवं सीधी में एक एक्टिव केस है।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram