विन्ध्य की इस सीट पर इस पार्टी ने घोषित किये लोकसभा प्रत्याशी, जल्दी पढ़े
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश के संसदीय क्षेत्रों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा सूत्रों की मानें तो रविवार की दोपहर दिल्ली स्थित बहुजन समाजवादी पार्टी के नेशनल कार्यालय पर अधिक्रत घोषणा हो चुकी है। जिसमे सतना संसदीय क्षेत्र से अच्छेलाल कुशवाहा को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मुरैना संसदीय क्षेत्र से डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह मैदान पर होंगे। जबकि बालाघाट, टीकमगढ़ और छतरपुर सीट सपा के लिये बसपा ने छोड़ दी है। एक पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि मायावती ने अच्छेलाल को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप ही पार्टी की ओर से सतना लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। आप अपने संसदीय क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दें। इसके कुछ देर बाद सोशल मीडिया में ये खबर वायरल हो गई है। गौरतलब है कि डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह भिण्ड से चार बार भाजपा से सांसद रह चुके हैं। जिनका बेटा संजीव सिंह भिण्ड से बसपा से विधायक है।
कौन है अच्छेलाल कुशवाहा बताया गया कि सतना बस स्टैंड स्थित सचिन पैलेस के संचालक अच्छेलाल कुशवाहा है। जो बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। हर बार के चुनाव में उनका नाम सतना क्षेत्र से जाया करता था। लेकिन टिकट नहीं मिल पाती थी। हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी के अंदर भिरतघात करने वाले और विंध्य क्षेत्र में बसपा को हार दिलाने वाले जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को मायावती ने निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से पार्टी के अंदर मूल कार्यकर्ताओं पर रायशुमारी हुई। जिसमे अच्छेलाल कुशवाहा का नाम पहले नंबर पर था। इसीलिए बसपा सुप्रीमो ने अच्छेलाल को उम्मीदवार बनाया हैै।