राजधानी भोपाल सहित MP के 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
भोपाल। भादो माह में हो रही अनवरत वर्षा के बीच मौसम विभाग ने आज ओरेंज अलर्ट जारी कर अगले चौबीस घंटों में राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 32 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी अौर कहीं कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, विदिशा,रायसेन, सीहोर, राजगढ, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर,श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, एवं टीकमगढ, जिलों में कुछ स्थानों पर भारी एवं कहीं कहीं अतिभारी (अतिवृष्टि) की अाशंका है।
उन्होंने बताया कि आज भोपाल, इंदौर और शहडोल संभाग में वारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि उत्तरी ओडिशा पर बना हुआ कम दबाव का सिस्टम आगे बढते हुए आज उत्तरी छत्तीसगढ पर छा गया है, जो रात्रि तक मध्यप्रदेश पर छा सकता है। साथ ही द्रोणिका (मानसूनी ट्रफ) भी बीकानेर , कोटा, जबलपुर तथा छत्तीसगढ के ऊपर छाये कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है। इससे कहीं कहीं भारी एवं अतिभारी बारिश होने के असार है।
भोपाल में आज सुवह भी हुई बारिश की तेज बौछारों से पूरा शहर पानी - पानी हो गया है। अपरान्ह में भी बादलों के घटाटोप रहने और दिन में भी अंधेरा छा जाने से तीव्र वर्षा होने की आशंका है। इसी के साथ बर्षा की झडी शुरू हो गई।
प्रदेेेश में नर्मदा , ताप्ती , बेतवा समेत कई छोटी - बडी नदियां उफान पर है, जिससे कई सडक मार्ग बाधित हो गये है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी मंडला में भारी बारिश हुई है। मंडला जिले की बिछिया तहसील में 180 मिमी एवं मंडला शहर मेें 134 मिमी पानी बरसा है। इसके साथ ही मलाजखंड में 120 मिमी , करेेली में 110 मिमी, सिवनी में 93.6 मिमी , मुरैना में 83 मिमी, नरसिंहपुर , गोटेगांव , केवलारी, लखनादोन में 70 मिमी घनसौर ,तेदुखेडा, अलीपुर, कन्नोद एवं अंबाह में 60 मिमी वर्षा हुई है।
इस दौरान भोपाल शहर में 44.1 और उपनगर बैरागढ में 22.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। भोपाल में इस सीजन में अब तक 1342. 7 मिमी वर्षा हो चुकी है , जो सामान्य से 379.5 मिमी ज्यादा है तथा अगले 24 घंटाें के दौरान भी गरज चमक के साथ भारी वर्षा के कुछ दौर हो सकते है।