महाकोशल-विंध्य में भीषण बारिश, ये मार्ग बंद
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
जबलपुर। महाकोशल-विंध्य के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कुछ जिलों में सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। डिंडौरी में गुरुवार देर रात से बारिश जारी है, यहां नर्मदा नदी उफान पर है।
पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद हो गया है। बारिश और डैम के 9 गेट खुलने के कारण तिलगी नदी उफान पर है, तिलगी नदी पर बना पुल डूब जाने के कारण सुबह 8 बजे से जबलपुर-अमरकंटक मार्ग बंद है। इसी तरह शहडोल में भी बारिश से नदी-नाले उफना गए हैं और जो छोटे पुल थे वह डूब गए हैं।
शहडोल को उमरिया जिले से जोड़ने वाला मार्ग कोहनी-मानपुर भी बंद है। वहीं शहडोल में निचली बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है। नरसिंहपुर, दमोह, अनूपपुर, उमरिया में शुक्रवार को दिनभर बारिश हुई, लेकिन कोई मार्ग प्रभावित नहीं हुआ है। सिवनी में हल्की बारिश हुई। रीवा, सतना में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। बालाघाट में दिनभर बादल छाए रहे।