बड़ी खबर : इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय के बाद विंध्य के इस बीजेपी नेता ने नगर पंचायत सीएमओ को मार-मार के किया लहूलुहान फिर....
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा नेता ने नगर पंचायत सीएमओ पर जानलेवा हमला कर दिया| इस हमले में सीएमओ को गंभीर चोट लगी है और वे लहूलुहान हो गए| बताया गया कि रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने परिसद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ के उपर लाडी-डंडा से हमला बोल दिया। हमले के समय जिला मुख्यालय में डीआईजी का वार्षिक निरीक्षण चल रहा था। वहीं इस मामले में नपं अध्यक्ष भी थाने पहुंचे हैं और उन्होंने ने भी सीएमओ पर मारपीट का आरोप लगाया है|
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सतना के रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने नगर पंचायत सीएमओ देवरत्नम सोनी पर कार्यालय में जानलेवा हमला कर दिया। लहुलुहान हाल में सीएमओ को रामगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है। वहीं इस मामले में कुछ देर बाद नपं अध्यक्ष भी घायल हालत में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, उन्होंने ने भी सीएमओ पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह के इशारे पर उन पर हमला किया गया।
बताया जाता है कि सीएमओ ने कई बार असुरक्षित होने का हवाला देते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी| लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया| इसके बाद आखिरकार उन पर जानलेवा हमला हो गया| हमले के बाद पुलिस के सामने भाजपा नेता ने कहा कि सीएमओ देवरत्न सोनी ने ही मेरे साथ मारपीट की है। रामसुशील पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह के इशारे पर हमला किया गया गया है। फिलहाल दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है और दोनों के बयान लिए जा रहे हैं, जाँच के बाद कार्रवाई का आश्वासन पुलिस की तरफ से दिया जा रहा है, हालाँकि मामला राजनीतिक रसूख से जुड़ा हुआ है, इसलिए मामला गरमाया हुआ है|