REWA सहित इन जिलों को CM KAMALNATH ने दी ये बड़ी सुविधा, पढ़िए पूरी खबर
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित प्रदेश के 40 जिलों के उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रावास बनेंगे। इसके लिए राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विंध्य के संदर्भ में बात करें तो रीवा संभाग के चारों जिलों सहित पड़ोसी जिला पन्ना को भी इसमें शामिल किया गया है।
दरअसल, उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग का तर्क था कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं। इससे परिणाम प्रभावित होते हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए राज्य शासन ने उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है। फिलहाल जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ठ विद्यालयों में छात्रावास बनने हैं।
जिन 40 जिलों में उत्कृष्ट विद्यालय के लिए छात्रावास स्वीकृत हुए हैं, इसमें सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, भिण्ड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।
लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब भी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 100-100 सीटर क्षमता के बालक-बालिका छात्रावास बनाए जाने हैं। बालक छात्रावास 3.85 करोड़ और बालिका छात्रावास करीब 3.86 करोड़ रुपए से बनेंगे। निर्मित छात्रावास सर्व-सुविधायुक्त होंगे। इनमें लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, ट्रेनिंग सेंटर और प्रसाधन-कक्ष होंगे। छात्रावासों को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण मिल सके और परिणाम बेहतर आए।