रेलवे स्टेशन में ट्रेन ड्यूटी पर अधिकार को लेकर कर्मचारियों में हो रहे विवाद
शहडोल। ट्रेन ड्यूटी पर अधिकार को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत आने वाले शहडोल स्टेशन में रनिंग स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। बीते सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। जहां शहडोल स्टेशन में बिलासपुर मंडल के स्टाफ और संगठन पदाधिकारियों के द्वारा जबलपुर रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व सहायक लोको पायलट के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। घटना को लेकर जबलपुर स्टेशन पर अंबिकापुर एक्सप्रेस में शहडोल के गार्ड को ड्यूटी से हटाकर जबलपुर का स्टाफ लगाया गया।
शहडोल। ट्रेन ड्यूटी पर अधिकार को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत आने वाले शहडोल स्टेशन में रनिंग स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। बीते सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। जहां शहडोल स्टेशन में बिलासपुर मंडल के स्टाफ और संगठन पदाधिकारियों के द्वारा जबलपुर रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व सहायक लोको पायलट के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। घटना को लेकर जबलपुर स्टेशन पर अंबिकापुर एक्सप्रेस में शहडोल के गार्ड को ड्यूटी से हटाकर जबलपुर का स्टाफ लगाया गया।
जानकारी अनुसार पिछले दिनों पमरे जबलपुर व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया था कि दोनों मंडलों के रनिंग स्टाफ को समान दूरी तक रेल संचालन का अवसर दिया जायेगा। जबलपुर का रनिंग स्टाफ अंबिकापुर एक्सप्रेस लेकर शहडोल तक जाएगा और वहां से वापस आएगा। जबकि शहडोल का स्टाफ बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस व दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस चलाएगा।
जमकर की गई मारपीट
बताया जाता है कि जबलपुर के रनिंग स्टाफ में लोको पायलट निरंजन बर्नवालए एएलपी रवि चंद्रवंशी पहली ही ट्रिप पर शहडोल से जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस लाने के लिए स्टेशन पहुंचे। जैसे ही इंजन पर सवार पहुंचे वहां के श्रमिक संगठनों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए दोनों रनिंग स्टाफ के साथ अभद्रता शुरू कर दी। एएलपी रवि चंद्रवंशी के साथ जमकर मारपीट की। बताया गया है कि ट्रेन परिचालन को लेकर चालकों के बीच विवाद बढ़ता गया। नौबत यहां तक आ गई थी कि जबलपुर से आए चालक और सहायक चालक विवाद करने की स्थिति में उतारू हो गए थे। नोक.झोक के बाद स्थिति हाथापाई तक बन गई। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने विवाद को शांत कराया।