शिवराज सरकार की मदद के लिए आगे आएं कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, रीवा समेत 5 जिलों के कलेक्टरों को दिए 10-10 लाख
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा मदद के लिए सामने आये हैं। उन्होंने अपनी सांसद निधि से विभिन्न इलाकों
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा मदद के लिए सामने आये हैं। उन्होंने अपनी सांसद निधि से विभिन्न इलाकों के लिए 60 लाख रूपए की राशि घोषित की है। इस राशि से प्रशासनिक स्तर पर कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही संकट की इस घड़ी में गरीब और निर्धन परिवारों की मदद के लिए भी प्रयास किए जा सकेंगे।
गौरतलब हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 1 माह की वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी थी। जिसके बाद पूर्व सांसद आलोक संजर ने भी अपने एक माह का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया। वही सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की घोषणा के साथ सीहोर वर्धमान टेक्सटाइल के डायरेक्टर यशपाल ने भी 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता सरकार एवं प्रशासन को दी है। बता दें कि से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों से आगे बढ़कर प्रदेश मैं इस वायरस से लेने एवं लोगों के जिंदगी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आर्थिक मदद से सहायता करने की अपील की थी।