रीवा एवं मऊगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण समाचार और अपडेट्स | गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023: नामांकन पत्र भरते समय केवल 5 व्यक्तियों की होगी अनुमति
रीवा 12 अक्टूबर 2023. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार रिटर्निंग आफीसर कार्यालय से सौ मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। आयोग ने 100 मीटर की परीधि को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया है। अभ्यर्थी तथा 4 अन्य अधिकृत व्यक्तियों को ही नामांकन पत्र दाखिल करते समय इसमे प्रवेश दिया जायेगा।
कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33 की उपधारा 6 के अधीन एक ही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा उसकी ओर से अधिकतम केवल 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि तथा घोषणा पत्र दाखिल करना आवश्यक होगा।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक तथा अन्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे। रीवा जिले में विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, रीवा, गुढ़ तथा त्योंथर के नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय रीवा में दाखिल किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब एवं मऊगंज के नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में दाखिल होंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण
रीवा 11 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। इसके द्वारा एमसीएमसी सेंटर सहायक संचालक पिछड़ावर्ग कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियाँ संचालित की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक उपकरण तत्काल संधारित करके निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मॉनीटरिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर तत्काल अनुमति जारी करें। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी करें। यदि कोई आवंछित पोस्ट मिलती है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। चुनाव प्रसार शुरू होने पर प्रिंट मीडिया के विज्ञापन तथा पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखें। व्यय लेखा टीम तथा निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रेषित करें।
नोडल अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज की निगरानी के लिए समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सेंटर में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। इसके बाद कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान केन्द्रवार मतदान सामग्री तैयार कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सहायक नोडल अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल तथा एमसीएमसी के सदस्य उपस्थित रहे।
अमरूद फल बहार की नीलामी 19 अक्टूबर को
रीवा 12 अक्टूबर 2023. शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ के अमरूद फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 19 अक्टूबर को की जायेगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक क्रेता विस्तृत विवरण शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023: रिटर्निंग ऑफिसर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
रीवा 12 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सेक्टर आफीसर को रिटर्निंग अधिकारी सेमरिया आरके सिन्हा ने बैठक में आवश्यक निर्देश दिये।
रिटर्निंग आफीसर ने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें तथा वहां उपस्थित बीएलओ से संपर्क में रहे। रिटर्निंग आफीसर ने कहा कि मतदान दिवस से पूर्व तथा मतदान दिवस में मतदान दल के संपर्क में रहते हुए आयोग के दिर्नेशानुसार कार्यवाही करें तथा शांतिपूर्ण मतदान में अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की।
जन शिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह सम्पन्न
रीवा 12 अक्टूबर 2023. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जे. पी. जायसवाल ने नवीन शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि अब विद्यालय स्तर से ही शिक्षण के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जाते हैं, जिससे बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में अध्ययन के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी हासिल कर सके। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राचार्य रीना मिश्रा उपस्थित रही।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विभिन्न स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उल्लेख किया तथा बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष 1800 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। निदेशालय एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के निर्देशानुसार विगत वर्षों से कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए दीक्षांत समारोह के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाते हैं। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार साकेत एवं राजेश गौतम तथा तौहीद अहमद के साथ प्रशिक्षक सरोज तिवारी एवं संतोषी नामदेव उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: प्रशिक्षण स्थल में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश
रीवा 12 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान कर्मियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल में रिटर्निंग अधिकारी प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिन प्रशिक्षण स्थल में फर्नीचर की अतिरिक्त आवश्यकता है वहां व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत जो जिस विधानसभा में है वह निर्धारित प्रशिक्षण स्थल के प्रत्येक निर्धारित कक्ष में स्मार्ट टी.व्ही./प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, माउस, एवं बोर्ड की व्यवस्था करेंगे इसी प्रकार संबंधित तहसीलदार संबंधित तहसील जो जिस विधानसभा में है अपने विधानसभा के प्रशिक्षण स्थल में जनसेट, माइक, साउंडबाक्स ईव्हीएमव्हीव्ही पैट प्रशिक्षण सामग्री का थैला की व्यवस्था करेंगे और अपनी ही अभिरक्षा में सुरक्षित रखेंगे।
उन्होंने निर्देश दिये है कि मास्टर ट्रेनर्स विधानसभावार नियुक्ति ड्यूटी आदेश के अनुसार प्रशिक्षण स्थल में प्रशिक्षण देंगे। नोडल अधिकारी ईव्हीएम/व्हीव्ही पैट प्रशिक्षण स्थल में ईव्हीएम के अपने दो मास्टर ट्रेनर प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल में उपस्थित रखेंगे। चयनित प्रशिक्षण स्थल में संस्था प्रमुख स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, कक्ष में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल अधिकारी वाहन व्यवस्था, आवश्यकता होने पर मास्टर ट्रेनर को रीवा के बाहर की विधानसभा में प्रशिक्षण देने जाने हेतु वाहन उपलब्ध कराएंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2023: जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम का प्रभार डिप्टी कलेक्टर को
रीवा 12 अक्टूबर 2023. जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम का प्रभार रामनिवास सिंह सिकरवार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को आगामी आदेश तक सौंपा गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज बोरसे के निलंबित होने पर डिप्टी कलेक्टर सिकरवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक का प्रभार सौंपा है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को होगा मतदान
रीवा 11 अक्टूबर 2023. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. रीवा तथा मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान होगा. इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 15 के तहत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है. इसके अनुसार जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन पत्र भरने का कार्य आरंभ होगा. कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, गुढ़, मनगवां, रीवा तथा त्योंथर के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में विधानसभा क्षेत्र देवतालाब तथा मऊगंज के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.
कलेक्टर ने बताया कि नामांकन पत्र 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार दो नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए 17 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है. मतदान के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को रीवा में होगी. विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया 5 दिसम्बर को समाप्त होगी. निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक सम्पूर्ण रीवा और मऊगंज जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी.
विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे आयोजित
स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें - कलेक्टर
रीवा 11 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. रीवा और मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा. प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है. नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के सहयोग से लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनके द्वारा पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया है. सभी संबंधित अधिकारी स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. सभी रिटर्निंग आफीसर गत लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले सभी मतदान केन्द्रों में 15 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं.
कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थाएं तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का खेल विभाग मिलकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता पर आधारित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं. इनमें सभी आयु वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें. जिला आबकारी अधिकारी सभी मदिरा दुकानों में मतदाता जागरूकता के फ्लैक्स और बैनर लगाएं. महाविद्यालयों के प्राचार्य उनकी संस्था में नियुक्त कैम्पस एम्बेस्डर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाएं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव सभी संकायों में परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नमंच, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, भाषण, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 31 अक्टूबर तक कराएं. इसी तरह शासकीय और निजी स्कूलों के प्राचार्य हायर सेकण्डरी स्कूलों में 31 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराएं. प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों का विवरण नोडल अधिकारी स्वीप को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं. व्हाट्सएप के स्वीप ग्रुप में भी सभी गतिविधियों की फोटो सहित जानकारी शेयर करें.
विधानसभा निर्वाचन 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
रीवा 11 अक्टूबर 2023. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये की जा रही है तैयारियों के उद्देश्य से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जवा में बीएलओ की बैठक लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएलओ निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के फार्म 6 प्राप्त किये जा सकते है. घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें तथा मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्थिति व सभी आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति में जीआरएस व सचिव का सहयोग करें. उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों में शौचालय ठीक रहे तथा हैण्डपंप चालू हालत में हो.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान दिवस के पूर्व मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर वितरण करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें तथा कही से भी किसी की शिकायत न हो. सोशल मीडिया में भी अधिकारियों, कर्मचारियों की शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने अपेक्षा की कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा इसके लिये बीएलओ तत्परता से जागरूकता अभियान में भागीदार बनें.
भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया. उन्होंने हाई स्कूल जवा में रैम्प बनवाने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा के भवन की पुताई कराने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में लिखाई करायें जिसमें केन्द्र के विषय में सभी जानकारी प्रदर्शित हो. जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय हाई स्कूल अतरैला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र रमगढ़वा का निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन वितरण नियमित कराने तथा कुपोषित बच्चों के तत्काल एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त रहें.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत सिरमौर में निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली. रजिस्टर में शिकायत दर्ज करने तथा उसके समय सीमा में निराकरण को भी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिये. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत कार्यालय में ड¬ूटी में लगाये गये अधिकारियों, कर्मचारियों को नियत समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये तथा कहा कि जिनके हस्ताक्षर नही हैं उनका वेतन काटा जाय. भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम जवा सोनाली देव, एसडीएम सिरमौर भारती मरावी, एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, सीईओ जनपद जवा नागेन्द्र सिंह, सीईओ जनपद सिरमौर योगेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे.