जन शिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह सम्पन्न

रीवा 12 अक्टूबर 2023. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जे. पी. जायसवाल ने नवीन शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि अब विद्यालय स्तर से ही शिक्षण के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जाते हैं, जिससे बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में अध्ययन के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी हासिल कर सके। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राचार्य रीना मिश्रा उपस्थित रही।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विभिन्न स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उल्लेख किया तथा बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष 1800 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। निदेशालय एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के निर्देशानुसार विगत वर्षों से कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए दीक्षांत समारोह के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाते हैं। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार साकेत एवं राजेश गौतम तथा तौहीद अहमद के साथ प्रशिक्षक सरोज तिवारी एवं संतोषी नामदेव उपस्थित रहे।

Update: 2023-10-12 13:33 GMT

Linked news