अमरूद फल बहार की नीलामी 19 अक्टूबर को
रीवा 12 अक्टूबर 2023. शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ के अमरूद फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 19 अक्टूबर को की जायेगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक क्रेता विस्तृत विवरण शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।
Update: 2023-10-12 13:35 GMT