पन्ना: पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने पानी के बर्तन रख सड़क में किया चक्काजाम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में पन्ना में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है।
Panna MP News: गर्मी का मौसम अभी सही तरीके से शुरू भी नहीं हुआ और गांवो में पानी की समस्या सामने आ गई है। इसी कड़ी में पन्ना जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित मांझा में कुछ ऐसी ही समस्या सुरसा की तरह अपना मुंह खोले बैठी है। स्थिति यह है कि पानी की समस्या का सामना कर रहे ग्रामीणों ने पन्ना-अजयगढ़ मार्ग में चक्काजाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सड़क में खाली पानी के बर्तन रख कर सड़क के बीच में बैठ गए। इस दौरान तकरीबद दो घंटे तक यहां जाम की स्थिति बनी रही। अंत में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियां द्वारा पानी की समस्या का निराकरण किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। इस अवसर पर पन्ना एसडीएम सत्यनारायण दर्रे, कोतवाली थाना प्रभारी अरूण सोनी के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निराकरण
बताते हैं कि ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से संबंधी आवेदन, ज्ञापन पूर्व में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था। इसके बाद भी प्रशासनिक अमले द्वारा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी कारण से ग्रामीणों ने अंत में चक्काजाम का रास्ता अख्तियार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पेयजल की कोई खास व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में हमेशा ही पानी की समस्या होती है। इस बार तो गर्मी के शुरूआती दौर में जहां पानी की समस्या ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं आने वाले दिनों में यहां ग्रामीणों को किस कदर पानी की समस्या का सामना करना पडे़गा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।