मध्यप्रदेश में शिक्षको पर आई बड़ी विपत्ति, 3 बच्चे है तो पढ़ ले ये खबर...
भोपाल: मध्यप्रदेश में शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर आई है. शिवराज सरकार उन शिक्षकों का डाटाबेस तैयार कर रही जिनके 26 जनवरी 2001 से 3 बच्चे है और उन्हें हो सकता है अपात्र भी माना जाए या डीए रोक दिया जाए. मध्यप्रदेश के कई जिलों के शिक्षा अधिकारियो ने लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.
मिली जानकरी के मुताबिक पहले भी कई शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है. ख़राब रिजल्ट, डीए रोका जा चूका है. पन्ना के इंचार्ज डीईओ आरपी भटनागर का कहना है कि ये जानाकारी सिर्फ स्थापन शाखा में संकलन के मांगी जा रही है। बाकी अभी इसका कोई उपयोग नहीं किया जाना है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया है कि यह न्यायोचित नहीं है। उनके द्वारा ज्ञापन सौंपकर इस विरोध भी दर्ज कराया गया है।
ये जानकारी पहले भी मांगी जा चुकी है। प्रावधान तो बनाया गया है लेकिन अभी इस बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। पहले भी सर्कुलर जारी हुआ था, जिसके बाद विधानसभी में किए गए प्रश्न को लेकर जानकारी मांगी गई है।