राजा-महाराजाओं की शान रहे महलों का अस्तित्व खतरे में, शासन-प्रशासन उदासीन
Panna News in Hindi / पन्ना। एक जमाना था जब आलीशान महल (Luxurious palace) राजा-महाराजाओं की शान हुआ करते थे। उन आलीशान भवनों को देखकर आज लोग यादों में खो जाते हैं। भाव-विभोर करने वाली धरोहरों के संरक्षण की दिशा में शासन-प्रशासन उदासीन है।
Panna News in Hindi / पन्ना। एक जमाना था जब आलीशान महल (Luxurious palace) राजा-महाराजाओं की शान हुआ करते थे। उन आलीशान भवनों को देखकर आज लोग यादों में खो जाते हैं। भाव-विभोर करने वाली धरोहरों के संरक्षण की दिशा में शासन-प्रशासन उदासीन है।
जिले के तीन महत्वपूर्ण निर्मित भवनों में अंतर्राष्टीय कलाकृति देखने को मिलती है। जिनमें भगवान श्री बल्देव जी मंदिर एवं पन्ना जिले के अजयगढ़ के मध्य पन्ना-अजयगढ़ एवं एमपी-यूपी को जोड़ने वाली घाटी, लक्ष्मीपुर किला शामिल है।
बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर किला का निर्माण तत्कालीन महाराजा यादवेंद्र सिंह जूदेव द्वारा करवाया गया था। जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर कोठी के रखरखाव का जिम्मा राजस्व विभाग के पास है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण भव्य महल खंडहर में तब्दील हो गया है। महल के कीमती दरवाजे, पत्थर चोरी हो रहे हैं। चोरों ने खिड़की-दरवाजे अपने घरों में लगा लिया है। वर्तमान में महल चोरी की शरण स्थली बना हुआ है। वहीं गांजा-शराब पीने वालों का जमघट लगा रहता है।
50 एड़क भूमि में अवैध कब्जा करने की लगी होड़
बताया गया है कि महल की लगभग 50 एकड़ भूमि अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिससे भूमि का रकवा घटता जा रहा है। कोठी के समीप रहने वाले नृपत सिंह ने बताया कि हाल ही में प्रशासन द्वारा लक्ष्मीपुर कोठी में डायमंड पार्क स्थापित करने की बात कही गई थी लेकिन ठोस प्रयास नहीं किये गये। जिससे गौरवशाली भवन का अस्तित्व खतरे में है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से संरक्षण की गुहार लगाई है।