हीरा खदानों में अवैध उत्खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
जिले में अवैध हीरा खदानों में उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन की ठोस कार्रवाई न होने से अवैध उत्खनन में लगातार वृद्धि हो रही है।
हीरा खदानों में अवैध उत्खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
पन्ना। जिले में अवैध हीरा खदानों में उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन की ठोस कार्रवाई न होने से अवैध उत्खनन में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा 22 जनवरी को मुख्यालय से लगे ग्राम रानीपुर के पास वन क्षेत्र की सीमा में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के प्रतिबंधित मशीनों से हो रहे उत्खनन एवं अवैध हीरा खदानों में खनिज, राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
प्रशासन द्वारा मौके पद दो हीरा खदान में उत्खनन करते 2 एलएनटी मशीनों को जब्त कर 4 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के हीरा खदान संचालित करने व प्रतिबंधित मशीनों से उत्खनन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से जिले में संचालित अवैध हीरा, पत्थर व रेत खदान संचालकों में भगदड़ी मच गई। इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी रवि पटेल, तहसीलदार सुधीर कुशवाह, आरआई जेपी रावत, पटवारी रामकरण बागरी, नगर निरीक्षक अरुण कुमार सोनी सहित पुलिस बल शामिल रहा।
यहां चल रही खदानें
जिला मुख्यालय से लगे सरकोहा, रानीपुर, इटवाखास, मठली, पाठा, फूटी, पाथर, रनिया, गुजार, सिरस्वाहा, खिरवा, जमुनहाई, सिमरा, हाटूपुर, धरमपुर, पहाड़ीखेरा, मड़गड़ी, मड़ैयन, बिलखुरा सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामों में अवैध हीरा खदाने संचालित हो रही हैं। जहां प्रतिबंधित मशीनों से अवैध उत्खनन की जानकारी मिली है।
तस्करों के हाथ बिक रहे हीरे
जानकारों की मानें तो जिले में संचालित अवैध हीरा खदानों में प्रतिमाह करोड़ों रुपये के हीरे प्राप्त होते हैं। जो सीधे ब्लैक मार्केट में बिक जाते हैं। इससे शासन को प्रतिवर्ष करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। पन्ना जिले में जमुनहाई, बृजपुर और पहाड़ीखेरा में आये दिन अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्टीय स्तर के हीरा माफियाओं को घूमते देखा जा सकता है। विगत वर्ष बृजपुर थाना, पन्ना थाना एवं देवेंद्रनगर थाना पुलिस द्वारा हीरा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हीरा जब्त किये थे।
प्रशासनिक मिलीभगत से चल रहै अवैध उत्खनन
बताया जाता है कि हीरे की अवैध खदानें प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रही हैं। दिखावटी एक दो कार्रवाई करते प्रशासन चुप हो जाता है जबकि अवैध खदाने हमेशा चलती रहती हैं। जिससे हीरा तस्करों के हौसले बुलंद हैं।