Panna News : ऑपरेटर की लापरवाही, फोन पर बात करते हुए चला दी मशीन, 1 की मौत
जेके सीमेंट फैक्ट्री (JK Cement Factory) में मशीन साफ करने के दौरान अचानक मशीन चालू कर देने से एक युवक उसकी चपेट में आ गया। वेचीन मशीन में फंस जाने से युवक का हांथ और गला दब गया।;
पन्ना (Panna News) : जेके सीमेंट फैक्ट्री (JK Cement Factory) में मशीन साफ करने के दौरान अचानक मशीन चालू कर देने से एक युवक उसकी चपेट में आ गया। वेचीन मशीन में फंस जाने से युवक का हांथ और गला दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा सेमरिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेंते हुए पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया और बाद में युवक का शव उसके घर झारखंड भेज दिया गया।
पहले मशीन साफ करने को कहा, फिर चला दी मशीन
जानकारी के अनुसार जेके सीमेंट फैक्ट्री में काम पर पहुंचे झारखंड नवागांव निवासी तुलसी बांद्रा को उसके आपरेटर ने मशीन साफ करने के लिए कहा। आपरेटर के कहने पर तुलसी वेचीन मशीन साफ करने लगा। लेकिन बताया जाता है कि इसी दौरान आपरेटर की पत्नी का फोन आ गया और वह बात में लग गया। आपरेटर ने अचानक से मशीन चालू कर दी।
बुरी तरह मशीन में फंसा तुलसी
अचानक से मशीन चालू कर देने से तुलसी का हांथ और सिर वेचीन मशीन में फंस गया। वही साथियों ने जब चिल्लाया तो अपरेटर ने मंशीन को बंद किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। लोगो की मदद से तुलसी के शरीर को मशीन से बाहर निकाला गया। वही पुलिस को सूचना देने के बाद यवक के शव को पीएम के लिए पन्ना भेजा गया। वहां से पीएम के बाद शव झारखंड के रवाना कर दिया गया।