Panna Lokayukta Trap News: डिप्टी रेंजर और वनरक्षक रिश्वत लेते ट्रैप, तेदूपत्ता फड़ दिलाने ले रहे थें रूपये
पन्ना (Panna Lokayukta Trap News) : एमपी के पन्ना (Panna) जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौकी में पदस्थ डिप्टी रेंजर श्रवण कुमार शुक्ला (Deputy Ranger Shravan Kumar Shukla) तथा वनरक्षक लोकेन्द्र राजपूत (Forest Guard Lokendra Rajput) को सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) ने 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रैप (Trap) किया है। पकड़े दोनों वन कर्मियो के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।;
पन्ना (Panna Lokayukta Trap News) : एमपी के पन्ना (Panna) जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौकी में पदस्थ डिप्टी रेंजर श्रवण कुमार शुक्ला (Deputy Ranger Shravan Kumar Shukla) तथा वनरक्षक लोकेन्द्र राजपूत (Forest Guard Lokendra Rajput) को सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) ने 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रैप (Trap) किया है। पकड़े दोनों वन कर्मियो के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।
तेदूपत्ता फड़ दिलाने ले रहे थे रिश्वत
लोकायुक्त के अधिकारियो ने बताया कि मनकी कमल कुशवाहा के द्वारा शिकायत की गई थी कि वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के वन चौकी मड़वा में पदस्थ डिप्टी रेंजर श्रवण कुमार शुक्ला (Deputy Ranger Shravan Kumar Shukla) तथा वनरक्षक लोकेन्द्र राजपूत (Forest Guard Lokendra Rajput) तेदूपत्ता फड़ दिलाने के लिये 4 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर लोकायुक्त की टीम उनके कार्यालय में पहुची और पैसे लेते हुये पकड़ा है।
यह था मामला
कमल किशोर कुशवाहा ने बताया कि उसकी पत्नी मनकी कमल कुशवाहा के द्वारा तेदूपत्ता की तोड़ाई की गई थी। फड़ दिलाये जाने के लिये उक्त दोनो अधिकारी पहले तो उन्हे परेशान करते रहे और फिर पैसे की मांग किये। जिस पर वह सागर में पहुच कर रूपये मागे जाने की शिकायत किये थे। वह 4 हजार रूपये देने के लिये उनके कार्यालय पहुचा था। जहां लोकायुक्त ने दोनों को पकड़ लिया। ट्रैप (Trap) की कार्रवाई शनिवार रात की है। वही कार्रवाई की जानकारी लगते ही वन विभाग में खलबली मच गई।