PANNA : सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत, क्षेत्र एवं स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कम्प

पन्ना। जिले के चांदमारी गांव में 10 दिनों के भीतर सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 लोगों के सेम्पल लिये हैं जो सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की टीम गांव में नजर बनाए हुए है।

Update: 2021-07-06 12:05 GMT

पन्ना। जिले के चांदमारी गांव में 10 दिनों के भीतर सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 लोगों के सेम्पल लिये हैं जो सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की टीम गांव में नजर बनाए हुए है।

बता दें कि जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर के चांदमारी में सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित तीन बच्चों ने एक सप्ताह के अंदर दम तोड़ दिया। वहीं एक दर्जन के लगभग बच्चे पीड़ित बताए जा रहे हैं। मामले की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग ग्रामीण की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित बच्चों और परिवारों का कोरोना की जांच कराई गई। मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला इस बात का पता लगा रहे है कि किस कारण से इतनी अधिक संख्या में बच्चे बीमार हुए हैं।

महिला बाल विकास अधिकारी अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि मौके पर गए थे जहां तक 3 बच्चों की मौत हुई है तथा कुछ बच्चेअभी पीड़ित हैं जिनका स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना के सैंपल लिए लिये गये हैं। वहीं इस बात को भी देखा जा रहा है कि अचानक इतनी संख्या में बच्चे बीमार कैसे हुए। उन्होंने बताया कि बीमारी के बाद ही इनमें से कोई जिला चिकित्सालय इलाज हेतु नहीं आया न ही किसी ने कोई जांच कराई है।

वर्तमान में जहां देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है जिस पर शासन प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है ऐसे ही किसी छोटे से मजरे से इस प्रकार की खबर आना निश्चित तौर पर चिंता की बात होती है।  इस संबंध में चाइल्ड स्पेशलिस्ट जिला अस्पताल डा. अभिषेक जैन ने बताया है कि बीमार बच्चों और उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिनकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Similar News