MP : कैबिनेट मंत्री के काफिले में शामिल पवई विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बेटे और दामाद को आई चोट

Panna News / पन्ना न्यूज़ : काफी समय से बीमार चल रहे पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी (Powai MLA Prahlad Singh Lodhi) को देखने गये कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Cabinet Minister Brijendra Pratap Singh) के काफिलें में शामिल विधायक लोधी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें विधायक लोधी के बेटे और दामाद सवार थे। जिन्हे मामूली चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गईं है। गनीमत रही कि गाडी का एयर बैग खुल गया। जिससे बडी दुर्घटना होने से बच गया। 

Update: 2021-07-15 23:04 GMT

Panna News / पन्ना न्यूज़ : काफी समय से बीमार चल रहे पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी (Powai MLA Prahlad Singh Lodhi) को देखने गये कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Cabinet Minister Brijendra Pratap Singh) के काफिलें में शामिल विधायक लोधी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें विधायक लोधी के बेटे और दामाद सवार थे। जिन्हे मामूली चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गईं है। गनीमत रही कि गाडी का एयर बैग खुल गया। जिससे बडी दुर्घटना होने से बच गई। 

बीमार चल रहे पवई विधायक

जानकारी के अनुसार पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी (Powai MLA Prahlad Singh Lodhi) काफी समय से बीमार चल रहे हैं। कोरोना हो जाने से उन्हे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था। जून के महीने में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। अभी भी विधायक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। इस समय वे घर पर रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 देखने पहुचे कैबिनेट मंत्री 

विधायक का हालचाल जानने श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना विधायक के साथ उनके घर पहुंचे। जहां उनका हालचाल लिया और वहां से रवाना हो गये। मंत्री के काफिले में पवई विधायक की एक गाडी साथ थी। जिसमें विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के बडे बेटे महेंद्र सिंह लोधी और दामाद दीपू लोधी सवार थे।

बताया जता है कि विधायक के यहां से निकलने के बाद श्रम मंत्री का काफिला थोडी देर के लिए ग्राम पंचायत ऊंचा के सरपंच राजाराम लोधी के घर रूका। वहां सरपंच की मृत्यु हो जाने से वह शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे। 

वहां से लौटते समय ग्राम बनौली के पास विधायक की गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने से गाडी पलट गयी। लेकिन एयर वैग खुल जाने से बडा हादसा होने से बच गया। बेटे और दामाद को मामूली चोट आई। जिनका प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई।

Tags:    

Similar News