गड़ा धन खरीदने गये रीवा के 7 लोगो से पन्ना में हुई लूट, लुटेरी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गड़ा धन की बिक्री करने की बात कह कर रीवा के व्यापारियों से बदमाशों ने पन्ना में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।;

Update: 2021-08-19 13:31 GMT

Panna / पन्ना। एमपी के पन्ना (Panna) की पुलिस ने लूटरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियो से पुलिस पुछताछ कर रही है।

पन्ना टीआई (Panna TI) अरूण सोनी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में विजय बहेलिया, राकेश बहेलिया एवं अमित बहेलिया को गिरफ्तार करके लूट मामले में पूछताछ की जा रही है।

रीवा के व्यापारियों से की थी लूट

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई गैंग ने रीवा के व्यापारियों को यह कह कर पन्ना बुलाया था कि उन्हे गड़ा धन मिला था और उसे बिक्री करना चाहते हैं।

जिस पर रीवा के व्यापारी पन्ना स्थित माता मंदिर के पास पहुचे थें। व्यापारियों का आरोप है कि बदमाशो ने उनसे एक लाख 35 हजार रूपये, मोबाईल सहित अन्य की लूट कर फरार हो गये। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुये तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News