पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी, 60 लाख कीमत का हीरा मिला
पन्ना में मजदूर के हाथ लगा उच्च गुणवत्ता का हीरा (High Quality Diamond);
Panna News in Hindi: पन्ना। एमपी के पन्ना की धरती ने एक बार फिर एक गरीब मजदूर के जीवन को बेहतर करने का रास्ता साफ कर दिया और मजदूर के हाथ उच्च गुणवत्ता का हीरा लगा है।
जानकारी के तहत कृष्णा कल्याणपुर इलाके में सोमवार को मजदूर को उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला। इस हीरे की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। पन्ना में इसके अलावा भी छः अन्य हीरे मिले हैं।
बच्चो की पढ़ाई करवाएगा
दरअसल पन्ना की जमीन से आदिवासी किसान मुलायम सिंह को उच्च गुणवत्ता का हीरा मिला। इसे देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं। अब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उसका कहना है कि इस हीरे से मिले पैसे से बच्चे को वह पढ़ाई कराएगा।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। पुतली हीरा खदानों की मिट्टी मिली ग्रेवल से हीरे निकाल ले जाते हैं। सोमवार को बड़ा हीरा सहित 6 हीरे मिले है। उनका कहना है कि जो हीरे मिले है इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए हो सकती है। इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी।